*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूलावासियों को दिया धनतेरस और दीवाली का तोहफा

सैक्टर-8/ 5 की डिवाईडिंग रोड से पारंपरिक स्ट्रीट लाईटों को एनर्जी एफिसियंट एलईडी लाईटों से बदलने  के कार्य का किया शुभारंभ

शहर की ए और बी सडकों पर लगाई जाएगी कुल 16831 एलईडी लाईटस

For Detailed

पंचकूला, 10 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूलावासियों को धनतेरस और दीवाली का तोहफा देते हुए आज सैक्टर-8/ 5 की डिवाईडिंग रोड से पारंपरिक स्ट्रीट लाईटों को एनर्जी एफिसियंट एलईडी लाईटों से बदलने  के कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभुषण गोयल और नगर निगम आयुक्त श्री सचिन गुप्ता भी उपस्थित थे। श्री गुप्ता के बटन दबाने के साथ ही सडक एलईडी लाईटस की रोशनी से जगमगा उठी।

श्री गुप्ता ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर की ए और बी सडकों पर कुल 16831 एलईडी लाईटस लगाई जाएगी और यह कार्य 3 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। प्रथम चरण में ए और बी  रोड पर एक हजार एलईडी लाईटस लगाई जाएंगी। उन्होने बताया कि पारंपरिक स्ट्रीट लाईटों को 20 वाॅट की स्ट्रीट एलईडी लाईटों से लेकर 200 वाॅट की एलईडी फल्ड लाईटो से बदला जाएगा। इन लाईटों के बदलने से जंहा पहले से ज्यादा रोशनी मिलेगी वही स्ट्रीट लाईटों के बिजली के बिलों पर जो खर्च निगम द्वारा किया जाता था वह घटकर 50 प्रतिशत रह जाएगा और उस राशि का प्रयोग अन्य विकास कार्यो पर किया जाएगा। उन्होने बताया कि संबंधित कंपनी द्वारा इन एलईडी लाईटों के लिए 5 साल की वारंटी दी गई है।

उन्होने बताया कि शहर को जगमग करने के लिए जो एलईडी लाईटस लगाई जाएगी उनमें 200 वाॅट की 655 एलईडी फल्ड लाईटस, 150 वाॅट की 100 एलईडी फल्ड लाईटस, 120 वाॅट की 795 एलईडी फल्ड लाईटस, 120 वाॅट की 1381 एलईडी स्ट्रीट लाईटस, 90 वाॅट की 1200  स्ट्रीट एलईडी, 60/72 वाॅट की 1500  स्ट्रीट एलईडी, 45 वाॅट की 4080 स्ट्रीट एलईडी,  36 वाॅट की 6120 स्ट्रीट एलईडी और 20 वाॅट की 1000 स्ट्रीट एलईडी शामिल हैं।

इस अवसर पर उप नगर निगम आयुक्त अपूर्व चैधरी, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, कार्यकारी अभिंयता प्रमोद कुुमार, एसडीओ अजय गौतम, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, सोनिया सूद, सुमित सिंगला, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com