हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर -17 स्थित इंदिरा कॉलोनी में किया ओपीडी सेवा का शुभारंभ
– मरीजो को 11 रुपये की नाममात्र राशि पर दिया जाएगा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ
पंचकूला, 17 अगस्त। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर -17 स्थित इंदिरा कॉलोनी में श्री श्याम परिवार ट्रस्ट द्वारा संचालित की जाने वाली ओपीडी सेवा का अपने कर कमलों से शुभारंभ किया। इस ओपीडी सेवा में मरीजों को ₹11 के नाममात्र राशि पर स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा । इस मौके पर इंदिरा कॉलोनी के स्थानीय निवासियों ने श्री ज्ञान चंद गुप्ता का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
श्री श्याम परिवार ट्रस्ट के सहयोग से संचालित की जाने वाली इस ओपीडी सेवा को आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि आज व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकताओं में स्वास्थ्य सेवाएं विशेष महत्व रखती है। श्री गुप्ता ने कहा कि इस ओपीडी सेवा के शुरू होने से यहां के स्थानीय निवासियों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि इस ओपीडी सेवा से स्वास्थ्य सुविधाओं को आमजन के घर द्वार पर उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि इस ओपीडी सेवा में आम जन ₹11 की नाम मात्र राशि का भुगतान करके चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस ओपीडी के माध्यम से सप्ताह में तीन दिन डॉक्टर द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें दवाइयां वितरित की जाएगी। उन्होंने इस मौके पर श्री श्याम बाबा परिवार ट्रस्ट के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर श्री श्याम परिवार ट्रस्ट से राकेश बंसल, रामगोपाल गोयल प्रदीप गर्ग, विनीत जैन, प्रमोद वत्स, मोहित सिंगला, दीपक गर्ग, दीपक मिश्रा तथा दिलीप तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।