Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने क्षतिग्रस्त हर्बल पार्क का किया दौरा, भूमि कटाव के रोकने के प्रयास लगातार जारी

For Detailed

पंचकूला, 14 जुलाई – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सुबह घग्गर नदी के किनारे सेक्टर 26 में क्षतिग्रस्त हुए हर्बल पार्क पहुंचकर भूमि कटाव हालात का जायजा लिया। श्री गुप्ता ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और आश्वासन दिया कि प्रशासन द्वारा भूमि कटाव को रोकने के प्रयास लगातार जारी है। प्रशासन देर रात से ही मौके पर मौजूद है और पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।


  श्री गुप्ता ने कहा कि घग्गर का जलस्तर घट चुका है लेकिन सेक्टर 24 के नजदीक पानी के डायवर्जन होने से भूमि कटाव और रिसाव शुरू हुआ है। इस भूमि कटाव के चलते सेक्टर 26 में पार्क से लगती सड़क से 15 से 20 मीटर दूरी पर घग्गर बह रही है।


  इसे लेकर सिंचाई विभाग के एडवाइजर श्री देवेंद्र सिंह तथा अन्य अधिकारियों से बात की है। साथ ही एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक को भी आदेश दिए हैं की इसे जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए ताकि यह कटाव आगे न हो। इसक अतिरिक्त सिंचाई अनुसंधान संस्थान, रुड़की में भी हमने संपर्क किया है जिन्होंने इस पार्क को डिजाइन किया था। प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि कटाव को रोका जाए।


  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से भी पंचकूला में हुए भारी नुकसान को लेकर बातचीत की गई है। मुख्यमंत्री जी ने स्वयं पंचकूला की स्थिति के बारे में चिंता व्यक्त की है।  

https://propertyliquid.com/


  उन्होंने कहा कि कुदरत की प्रलय आई है जिससे पूरा नॉर्थ इंडिया बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। हिमाचल प्रदेश की तलहटी में बसे पंचकूला में भारी नुकसान हुआ है। लगभग 8 से 10 छोटे-बडे पुल डैमेज हो गए हैं और घग्गर पार के सैक्टर्स की लाइफ लाइन माना जाने वाला हर्बल पार्क को भी भारी नुकसान हुआ है।


  उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जब तक पूरी प्रक्रिया में सुधार ना हो जाए तब तक पार्क से दूरी बनाए रखें ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो।  उन्हें आश्वासन दिया कि जल्दी ही सारी व्यवस्था को ठीक कर दिया जाएगा।