हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई
श्री गुप्ता ने डाक्टर के रूप में अजंली द्वारा कोविड रोगियों के ईलाज के लिए भी करी उनकी प्रशंसा
पंचकूला – 27 मई, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज सैक्टर 20 के नो नंबर सोसाइटी में रहने वाली अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दी।
उनहोने बताया कि अंजली गर्ग का सिविल सेवा परीक्षा में चयन होने से पहले वे एक डाक्टर भी रही हैं और अंजली गर्ग ने कोविड काल मे दिल्ली के सफदरजंग हास्पिटल में कोविड रोगियों की दो साल सेवा की। उन्होने बताया कि कोविड महामारी ने सुपर पावर कहे जाने वाले अमेरिका की चुल हिला कर रख दी थी और अमेरिका का मृत्यु दर भारत से कई गुना अधिक थी। भारत जैसे बडी आबादी वाले देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में कोविड जैसी बडी महामारी पर विजय प्राप्त की और कई देशों की कोविड काल में दवाईयों और इंजेक्शनों से मदद की।
श्री गुप्ता ने अंजलि के पिता विनोद गर्ग व माता राजेश गर्ग को प्रतिभावान बेटी के सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने व जिसने पंचकूला ही नही पुरे हरियाणा का नाम रोशन किया उसके लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।
अंजलि गर्ग के पिता विनोद गर्ग ने बताया कि उनकी बेटी अभी गुडगांव में एसडीएम की ट्रेनिंग प्राप्त कर रही थी। उन्होने बताया कि बेटी अंजली ने सैक्टर 15 के डीएवी चंडीगढ से अपनी शिक्षा प्राप्त की और एमबीबीएस में मेहनत और लगन अव्वल रहकर एडमिशन लिया। उन्होने बताया कि एमबीबीएस करने के उपरांत अंजली ने दिल्ली के सफदरजंग हास्पिटल में दो साल तक मरीजों की सेवा कीं।हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव रिहोड की नेहा शर्मा को बीडीपीओ का चयन होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी
दसवीं की परीक्षा में टापर रहने वाली गांव नग्गल की जिया को भी बधाई व शुभकामनाएं दी और अपने स्वैच्छिक कोष से 11000 रूप्ये की राशि देने की करी घोषणा