*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने श्री माता मनसा देवी सेवक दल धर्मार्थ एवं भंडारा कमेटी (रजि.) द्वारा संचालित तीन भंडारा वैन को नारियल फोड़कर व हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अपने स्वैच्छिक कोष से दो भंडारा वैन ट्रस्ट को देने की करी घोषणा

-सभी वैन ट्राईसिटी में गरीब व जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में खाना मुहैया करवायेंगी -गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 20 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्री माता मनसा देवी सेवक दल धर्मार्थ एवं भंडारा कमेटी (रजि.) द्वारा संचालित तीन भंडारा वैन का नारियल फोड़कर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अपने स्वैच्छिक कोष से दो भंडारा वैन ट्रस्ट को देने की घोषणा की।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। इन तीनों भंडारा वैनो का मथुरा से आये हुये भागवत भूषण बाल व्यास श्री भगवान मैया जी महाराज व 108 विद्यवान ब्रह्मणों द्वारा भव्य अष्टोत्तर मंत्रोच्चारण कर वैन को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने रवाना किया।


उन्होंने बताया कि ये तीनों वैन ट्राईसिटी में गरीब व जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में खाना मुहैया करवायेंगी। श्री गुप्ता ने आगे बताया कि श्री माता मनसा देवी सेवक दल धर्मार्थ एवं भंडारा कमेटी (रजि.) द्वारा काफी समय से ट्राईसिटी में गरीब, जरूरतमंद व पीजीआई, सेक्टर-16 अस्पताल, सेक्टर-32 अस्पताल और पंचकूला सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल के मरीजों के लिये मुुफ्त खाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब कुल मिलाकर इस ट्रस्ट के पास 9 भंडारा वैन उपलब्ध हो जायेंगी। ट्राईसिटी के गरीब व जरूरतमंद लोगों को भंडारा वैन से साफ, सुथरा व स्वच्छ खाना आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी सेवक दल धर्मार्थ एवं भंडारा कमेटी (रजि.) द्वारा कोविड काल में प्रतिदिन हजारों लोगों के लिये खाना, दवाईयां, मास्क और सेनिटाईजर बांटा गया।


श्री गुप्ता ने इसके उपरांत श्री माता मनसा मंदिर में माथा टेक पूजा अर्चना की व महामायी का आशीर्वाद लिया।


इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी सेवक दल धर्मार्थ एवं भंडारा कमेटी (रजि.) के प्रधान किशोरी लाल बंसल, संरक्षक सतपाल गर्ग, महासचिव सिद्धार्थ गुप्ता, संयुक्त सचिव संजय गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य संदीप गुप्ता, सुभाष छौकरा, अमित जिंदल, मोतीलाल जिंदल, पंडित ओमप्रकाश, शिव कुमार गोयल सहित कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।  

https://propertyliquid.com/