उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष  ने गांव रत्तेवाली में एक करोड से होने वाले 2 किलोमीटर लंबीे सडक की रिकारपेटिंग के कार्य का हुआ शुभारंभ

28 करोड की राशि से 8 सडके बनने का कार्य भी जल्द होगा शुरू- श्री गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 10 जून हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज पंचकूला के गांव रत्तेवाली में लगभग एक करोड से होने वाले 2 किलोमीटर लंबीे सडक की रिकारपेटिंग के कार्य का नारियल तोडकर  शुभारंभ   किया।


इस अवसर पर जेजेपी के जिला अध्यक्ष दिलबाग नैन भी उपस्थित थे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि रिकारपेटिंग होने से गांववासियों व आने जाने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि इस क्षेत्र में 8 सडके बनने के लिए लगभग 28 करोड की राषि भी मंजूर की जा चुकी हैं, इन 8 सडको का कार्य भी जल्द ही षुरू होगा। उन्होने बताया कि सरकार ने पिछले 9 सालों में पंचकूला के लिए लगभग 5000 करोड के विकास कार्य करवाएं हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सबसे गरीब आदमी के उत्थान के लिए भी प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का गरीब व्यक्ति को सबके बराबर में लाकर खडा करना है और देष में समरसता व भाईचारे को बढाना ही उनका सपना था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे भारत में 8 करोड षौचालय बनवाए और भारत के किसानों के खातों में सीधे 6000 रूप्ये जनधन योजना के माध्यम से डलवाने का कार्य किया हैं और हर घर में नल से जल पहुंचाया है और उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को 3 करोड गैस सिलेंडर बांटे गए। उन्होने बताया कि युवाओं को स्टार्ट अप देने के लिए बिना ब्याज के 10 लाख रूप्ये का लोन दिया जाता है ताकि युवा स्वावलंबी बन सके।
उन्होने बताया कि हरियाणा सरकार ने बुढापा पैषन, विधवा, दिव्यांग  पैंषन 2750 रूप्ये हर महिना पैंषनधारक के खाते में दी जा रही है, जबकि कांग्रेस सरकार में ये सभी पैंषन 750 रूप्ये थी। उन्होने बताया कि हरियाणा सरकार ने नौकरियों में पारदर्षिता लाते हुए हरियाणा के युवाओं को मंेरिट के आधार पर नौकरियां दी। उन्होने बताया कि पूर्व की सरकारों में नौकरियां बेची जाती थी। उन्होने बताया कि आज लडकियां किसी भी मायने में लडकों से पीछे नहीं हैं, पंचकूला के 8 बच्चें आईएएस  और एचसीएस में सलेक्ट हुए हैं और 3 बेटियों का आईएएस में चयन हुआ हैं। ये हम सभी के लिए गर्व की बात है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष  ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से विदेषों में भारत की साख बढी हैं और अमेरिका व आस्टेªलिया जैसे षक्तिषाली देषों के राश्ट्रपति व प्रधानमंत्री भी हमारे प्रधानमंत्री का गर्मजोषी से अभिवादन व उनके नेतृत्व की तारिफ करते हैं। उन्होने बताया कि पहले हम विदेषों से सामान मंगाते थे जिससे हमारा पैसा विदेषों में जाता था। आज 80 प्रतिषत मोबाईल और अन्य कई सामान भारत में बनते है। जिससे हमारा पैसा विदेषों में जाने की बजाय भारत में ही विकास कार्य करने के लिए काम में लाया जाता है और हमारा देष आर्थिक रूप से और ज्यादा मजबूत हुआ हंै आज मेक इन इंडिया अभियान के तहत भारत में हेलिकाप्टर व रक्षा के बडे बडे सामान बनाए जाते हैं।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव रत्तेवाली में बीजेपी कार्यकर्ता श्री रामकरण का उनके घर जाकर हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ हो जाने की कामना की।


इस अवसर पर गांव रत्तेवाली के युवा सरपंच विषाल षर्मा, मार्किट कमेटी के पूर्व चैयरमेन अषोक षर्मा, मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, जिला उपाध्यक्ष सुषील सिंगला, राम सिंह, रामकरण, सुरेंद्र, रामकुमार प्रजापत, कांता देवी, षीला देवी, पीडब्लयूडी के कार्यकार अभियंता गौरव जैन, एसडीआ अनिल कंबोज, जेई तरूण षर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/