Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 14 के पार्कों का किया निरीक्षण

  • पार्कों की नियमित साफ-सफाई और ओपन जिम के सामान के रख-रखाव के लिए दिये निर्देश

-श्री गुप्ता ने ओपन जिम में करी कसरत, बच्चों के साथ खेली फुटबॉल

For Detailed

पंचकूला, 14 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 14 के पार्कों का निरीक्षण किया और पार्कों की नियमित साफ-सफाई और ओपन जिम के सामान के रख-रखाव के लिए दिशा-निर्देश दिये।


इस अवसर पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त श्रीमती ऋचा राठी और कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार भी उपस्थित थे।


उन्होंने निर्देश दिये कि पार्कों में लगाए गए जिम के सामान की जांच की जाए और यदि कोई इक्यूपमेंट खराब पाया जाए तो उसे तुरंत बदला जाए ताकि पार्क में आने वाले बच्चे और सेक्टरवासी इनका भरपूर लाभ उठा सकें। उन्होंने निर्देश दिये कि पार्कों में लगे बड़े गेट्स पर ताले लगाए जाएं ताकि कोई आवारा पशु या वाहन पार्क में प्रवेश न कर सकें। सेटरवासियों की मांग पर उन्होंने निर्देश दिये कि सेक्टर 14 स्थित किसान भवन के साथ लगते मैदान की साफ-सफाई करवाई जाए।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज के तनाव और भागदौड़ भरे जीवन में खेलों और अन्य शारीरिक गतिविधियों को शामिल करना आवश्यक है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पार्क में दो बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जाए। नेट और पोल की व्यवस्था स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा बैडमिंटन खेल को प्रोत्साहित किया जा रहा है और सोसायटी द्वारा अब तक विभिन्न पार्कों में बैडमिंटन नैट लगाए गए हैं।


विधानसभा अध्यक्ष ने पार्कों की साफ-सफाई का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि सफाई कर्मचारी सुनिश्चित करें कि पार्कों में पेड़ों के पत्ते या अन्य कचरा इकट्ठा न हो और उसे प्रतिदिन उठा कर उसका उपयुक्त स्थान पर निश्पादन किया जाए ताकि पार्कों की साफ-सफाई बनी रहे। उन्होंने पार्क में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के वॉटक वकर्स का भी निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारी को प्रतिदिन वॉटक वकर्स की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता बच्चों के साथ खेलना नहीं भूले। उन्होंने ओपन जिम में कसरत करी और बच्चों के साथ फुटबॉल खेली। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ खेल कर उन्हें अपने बचपन के दिन याद आ गए। श्री गुप्ता ने कहा कि खेलों के प्रति उनका शुरू से ही लगाव रहा है और आज भी जब उन्हें मौका मिलता है तो वे खुद भी खेलते हैं और दूसरो को भी खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की उर्जा को खेलों में लगा कर हम उन्हें नशों और दूसरे गलत रास्तों पर जाने से बचा सकते हैं।


इस अवसर पर पार्षद हरेन्द्र मलिक, मण्डल अध्यक्ष संदीप यादव, महीपाल चौसाला, बूथ अध्यक्ष राजबीर गहलौत और सेक्टरवासी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/