*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के 92वें शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

– सैक्टर 11-15 चौंक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुश्पांजलि अर्पित कर किया नमन्

– आजादी को बनाए रखने के लिए हमें मरने की नहीं बल्कि मिलजुल कर देश के लिए काम करने की आवश्यकता-ज्ञानचंद गुप्ता

-अपने अधिकारों के साथ-साथ देश के प्रति अपने कर्तव्यों को भी रखें याद

-श्री गुप्ता ने ‘‘मेरा रंग दे बसंती चोला, माय रंग दे बसंती चैला’’ गीत गाकर सबको देशभ्क्ति की भावना से किया ओतप्रोत

For Detailed

पंचकूला, 23 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज शहीद भगत सिंह चौंक सैक्टर 11-15 पर शहीद शिरोमणि सरदार भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के 92वें शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुश्पांजलि अर्पित कर उन्हे नमन् किया।


श्री गुप्ता ने देश भक्ति की पंक्ति ‘‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा’’ से अपने संबोधन की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 1931 मे शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव ने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को केवल इस लिए चूम लिया था ताकि हम सब आजादी की हवा में सांस ले सकें। उनकी शहादत हम सबके लिए प्रेरणादायी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के साथ-साथ असंख्य देशभक्तों ने अपनी कुर्बानियां देकर देश को आज़ाद करवाया। देश की इस आजादी को बनाए रखने के लिए हमें मरने की नहीं बल्कि मिलजुल कर देश के लिए काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि आजाद भारत को फिर से विश्व गुरू बनाने के लिए मिल-जुल कर देशहित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ देश के प्रति अपने कर्तव्यों को भी याद रखने की आवश्यकता है ताकि हम देश को और आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सके। उन्होंने 13 अप्रैल 1919 को अमृत्सर में हुए जलियावाला बाग हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड ने भगत सिह की सोच पर गहरा प्रभाव डाला। लाहौर के नैशनल काॅलेज की पढाई छोड़ कर भगत सिंह ने भारत की आजादी के लिए नौजवान भारत सभा की स्थापना की थी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा चण्डीगढ़ का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर रख कर शहीदों का मान-सम्मान बढाया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में भी सभी सामुदायिक केन्द्रों का नामकरण शहीदों के नाम पर किया जा रहा है ताकि हमारी युवा पीढी जान सके कि देश को आजादी दिलवानें में असंख्य देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहूति दी है। उन्होंने कहा कि वे आज देश के उन जवानों को भी नमन् करते हैं जो भीषण गर्मी और माईनस 40 डिग्री तापमान में भी देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं ताकि हम सब चैन की नींद सो सकें।
श्री गुप्ता ने शहीद भगत सिंह जाग्रति मंच पंचकूला की सराहना करते हुए कहा कि मंच द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से शहीदों की याद को हम सबके मन में जीवंत रखने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने शहीद भगत सिंह जाग्रति मंच द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इससे पूर्व श्री गुप्ता ने शहीद भगत सिंह चौंक पर शहीदों पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने ‘‘मेरा रंग दे बसंती चोला, माय रंग दे बसंती चैला’’ गीत गाकर सबको देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।
प्रसिद्ध साहित्यकार एमएम जुनेजा ने शहीद भगत सिंह के जीवन और संघर्ष के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। छात्रा हिमांगी शर्मा ने शहीदों पर आधारित कविता सुना कर सबको देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद जय कौशिक, हरेन्द्र मलिक, सोनू बिरला, ओमवती पुनिया, मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक, शहीद भगत सिंह जाग्रति मंच के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह के अलावा एसपी गुप्ता, डीपी सिंघल, राज कुमार शर्मा, सुखबीर पुनिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/