46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जनता दरबार में सुनी जिलावासियों की विभिन्न समस्याएं

  • समस्यओं के समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को फोन के माध्यम से दिये दिशा-निर्देश
  • गांव छोटा त्रिलोकपुर में 22 मार्च से शुरू हो रहे मेले के आयोजन के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के दिए निर्देश

-खण्ड बरवाला के गांव कनौली मे आईटीआई का निर्माण पूर्ण होने तक वैकल्पिक स्थान पर कक्षाएं शुरू करवाने के दिये निर्देश

-श्री गुप्ता ने माइंड वेदा के ‘हर घर गीता- घर घर गीता’ एवं ‘घर घर कला-घर घर साहित्य’ महाअभियानों का किया शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला, 14 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 6 स्थित फील्ड होस्टल में जनता दरबार में जिलावासियों की विभिन्न समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को फोन के माध्यम से दिशा-निर्देश दिये।
गांव छोटा त्रिलोकपुर निवासियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि गांव में शारदा माता का मंदिर है और हर साल की भांति यहां 22 मार्च से मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा यहां अवैध रूप से दुकानें लगा कर व्यवस्था को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मेला को शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करवाने के लिए एसडीएम पंचकूला की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिये। कमेटी में सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कमेटी मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करेगी ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
खण्ड बरवाला के गांव कनौली के सरपंच मीनू राणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य देसराज पोसवाल और मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा ने श्री गुप्ता से गांव कनौली में राजकीय ओद्यौेगिक प्रशिक्षण संस्थान की कक्षाओं को जल्द शुरू करवाने का अनुरोध किया। श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से कक्षाएं इसी साल शुरू करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत कनौली द्वारा ओद्यौेगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण के लिए 35 कनाल 5 मरले भूमि पहले ही दी जा चुकी है। उन्होंने निर्देश दिये कि ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करवाया जाए और भवन बनने तक कक्षाएं गांव मे ही किसी वैल्पिक भवन में शुरू की जाएं ताकि विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके।
बरवाला में 3-4 वर्ष पुराने भवन को गिराए जाने के मामले में श्री गुप्ता ने कहा कि संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में यदि कोई अवैध निर्माण का मामला सामने आता है तो शुरूआत में ही उस पर रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भवन तैयार होने के बाद उसे तोड़ना उचित नहीं है। जिस अधिकारी के कार्यकाल में ऐसे भवनों का निर्माण हुआ है, उस पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविश्य में ऐसे निर्माणों पर अंकुश लगाया जा सके।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने माइंड वेदा के ‘हर घर गीता- घर घर गीता’ एवं ‘घर घर कला-घर घर साहित्य’ महाअभियानों का शुभारंभ भी किया। माइंड वेदा के संस्थापक कंवल बिन्दुसार ने विधानसभा अध्यक्ष को इन महा अभियानों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि माइंड वेदा भागवद गीता के साथ साथ हनुमान जी के संदेशों को भी घर-घर तक पहुंचाना चाहते हैं। इस के साथ साथ कला एवं साहित्य पर भी माइंड वेदा विशेष बल दे रहा हैं तथा इस महाअभियान के माध्यम से स्कूल, कॉलेज, अन्य शिक्षण संस्थानों तथा समाज के अन्य वर्गों को भी कला एवं साहित्य के साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। वहीँ बिन्दु योग के माध्यम से भागवद गीता के विभिन्न पहलुओं एवं संदेशों को आम जन तक पहुंचाने का महान कार्य आरम्भ हो चुका है ताकि लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा सके और इस भारतीय तकनीक को संसार भर में फैलाया जा सके।
माइंड वेदा की ओर से अजय यादव ने डिजिटल भागवद गीता एवं डिजिटल हनुमान जी की पुस्तकों के बारे में विस्तार से प्रस्तुति देते हुए बताया कि गीता के सभी 18 अध्याय मैग्नेटिक तरीके से इस पुस्तक में शामिल किये गए हैं तथा किसी भी श्लोक अथवा अध्याय पर स्टाइलस (विस्डम फ्लुट) के जरिये क्लिक करने पर कई प्रकार से हम गीता के ज्ञान को सुन सकते हैं। इस में श्लोक का अर्थ विभिन्न भाषाओं में तथा कई तरीकों से समझाया गया है जिन में गूढ़ ज्ञान, संगीतमय तथा सरल व्याख्या शामिल हैं। इस में 108 प्रकार के भजन शामिल किये गए हैं तथा हर अध्याय में 6 भजन शामिल हैं। यह पहला ऐसा प्रयास है जिसमें 15 भाषाओं के साथ ब्रेल लिपि में भी गीता का ज्ञान दिया गया है। इस के अलावा 180 से अधिक चित्रों में भी संगीत समाहित है जिस का आनन्द आमजन ले सकते हैं। यात्रा के दौरान बिना पुस्तक के गीता संदेश सुनने के लिये दो मैजिक कार्ड्स दिए गए हैं जिन से यात्रा के दौरान गीता के संदशों को सुना जा सकता है।
विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए माइंड वेदा को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया जिस से गीता तथा बजरंग बलि जी के सन्देशों को घर घर तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर माइंड वेदा की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को डिजीटल गीता भेंट की गई।
इस मौके पर माइंड वेदा बिफमा की डायरेक्टर कृषिता, फोरा के प्रधान आर पी मल्होत्रा, माइंड वेदा से अशोक कुमार, अजय यादव, संदीप कुमार, संजय दिवेदी, परसन जीत राय भी उपस्थित रहे।
जनता दरबार के उपरांत मीडिया से बात-चीत करते हुए श्री गुप्ता ने बताया कि 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए मंदिर परिसर में 80 स्थानों पर स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और दिव्यांगों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में ई-रिक्शा की व्यवस्था भी की जा रही है।
इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य देसराज पोसवाल, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, डीपी सोनी, डीपी सिंघल सहित अन्य गणमानय व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/