हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने निफ्ट के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव एवं क्राॅफ्ट बाजार के उद्घाटन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत
-पंचकूला के निफ्ट ने देशभर में अपनी विशेष पहचान बनाई है-ज्ञानचंद गुप्ता
-अधिक से अधिक टेक्नालाॅजी की जानकारी हासिल करें विद्यार्थी-विधानसभा अध्यक्ष
पंचकूला, 24 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज राष्ट्रीय फैशन डिजाईनिंग इंस्टीच्यूट (निफ्ट) के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव एवं क्राॅफ्ट बाजार के उद्घाटन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि पंचकूला के निफ्ट ने देशभर में अपनी विशेष पहचान बनाई है।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने निफ्ट के वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि निफ्ट देश में शिक्षा का एक प्रमुख संस्थान है। यह भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के तत्वाधान में एक स्वायत्त निकाय है। देशभर में स्थापित 18 निफ्ट परिसरों में से यह सबसे नया संस्थान है जिसकी स्थापना 2019 में की गई थी। उन्होंने कहा कि यह संस्थान पंचकूला के विकास का आईकाॅन है। जब भी पंचकूला के विकास की बात की जाएगी तो इस संस्थान का जिक्र सबसे पहले होगा। उन्होंने कहा कि निफ्ट की ओर से आयोजित यह वार्षिक उत्सव अपने आप में अनूठा है। इस दौरान सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेल गतिविधियां संस्थान की रचनात्मकता को प्रदर्शित कर रही है। वर्तमान युग आधुनिक तकनीकी का है। फैशन जैसी विधि भी तकनीक से दूर नहीं रह सकती। उन्होंने संस्थान में पढने वाले सभी विद्यार्थियों से आहवान करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक टेक्नालाॅजी की जानकारी हासिल करें। जो विद्यार्थी टेक्नालाॅजी क्षेत्र में आगे बढेंगे, वे अपने कैरियर में भी निश्चित रूप से अग्रणी रहेंगे और देश व प्रदेश की उन्नती मे भी योगदान देंगे।
उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय उत्सव ‘स्पेक्ट्रम’ में दूसरे शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भी भाग ले रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में भाईचारे की भावना विकसित करने में मददगार साबित होगा। छात्रों द्वारा चुने गए इस वर्ष की थीम ‘इन्फिनिटस’ (अनंत) है जो भविष्य की एक झलक है। यहां प्रदर्शित की जा रही फोटोग्राफी, रील मेकिंग, रंगोली मेकिंग, ट्रेजर हंट, क्विज, बैंड परफाॅर्मेंस, वाॅलीबाॅल, टेबल टैनिस, शायरी प्रतियोगिता, डांस कंपीटीशन और फेशन शो सहित कई प्रतियोगिताओं के माध्यम से भविष्य के डिजाइन थीम और विचारों का पता लगाने में छात्रों की मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि संस्थान की ओर से ‘पहला कदम’ नाम से एक नया प्रयास शुरू किया है। इसके तहत कुछ वंचित वर्ग के बच्चे इस परिसर में भ्रमण करने वाले हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्थान उन बच्चों को नया क्षितिज तलाशने में मदद करेगा। इन गतिविधियों के साथ-साथ निफ्ट पंचकूला एक शिल्प बाजार भी आयोजित कर रहा है। इसका उद्देश्य पंजाब और हरियाणा के कारीगरों के हथकरघा और हस्तशिल्प को बढावा देने के लिए एक मंच प्रदान करना है। हाल ही में फरीदाबाद में सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला संपन्न हुआ है। उन्हें वहां जाने का अवसर मिला। इस प्रकार के मेले से हमारे कारीगर भाई बहनों का उत्साह बढता है और उन्हें अपने उत्पादों की बिक्री के लिए उपयुक्त प्लेटफार्म भी मिलता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सूरजकुंड क्राफ्ट मेले को साल में दो बार आयोजित करने का निर्णय लिया है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने मेले में निफ्ट के शिल्प बाजार में शिल्पकारों द्वारा विभिन्न शिल्प जैसे बुनाई, तार का काम, भित्ति चित्र, टेराकोटा के गहने, चमड़े के चप्पल-जूते, फुलकारी, अगरबत्ती, बुनाई, क्रोशिया आदि से बनाए गए सामान के स्टाॅलों का अवलोकन किया और इसकी सराहना की।
इस अवसर पर चण्डीगढ़ युनिवर्सिटी के वाईस चांसलर दविंदर सिंह संधू, आईटीबीपी भानू के आईजी ईश्वर सिंह दूहन, निफ्ट के निदेशक डाॅ. अमनदीप सिंह ग्रोवर, संयुक्त निदेशक दीपक राणा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडल महामंत्री सिद्धार्थ राणा, संयोजक जसवीर गोयल तथा इंस्टीटयूट के विद्यार्थी भी उपस्थित थे।