State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सनातम धर्म मंदिर सेक्टर-10 में मंदिर के स्थापना समारोह के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

मंदिर में माथा टेक लिया भगवान का आशीर्वाद

मंदिर में सोलर पाॅवर प्लांट लगाने के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा

For Detailed



पंचकूला, 16 फरवरी-        हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने  आज सनातम धर्म मंदिर सेक्टर-10 में मंदिर के स्थापना समारोह के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और मंदिर में माथा टेक भगवान का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने मंदिर में सोलर पाॅवर प्लांट लगाने के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा  की।
सनातम धर्म सभा पंचकूला को मंदिर के स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि सभा धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ साथ गरीब व जरूरतमंदों की सहायता और गरीब बच्चों की शिक्षा का सहरानीय कार्य कर रही है। कार्यक्रम में भारी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित होने पर श्री गुप्ता ने कहा कि हमारे देश में धर्म का प्रचार प्रसार करने में मातृ शक्ति का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि हमारी बहन बेटियां घर संभालने के साथ साथ धार्मिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती है।
श्री गुप्ता ने कहा कि कोयले, पानी और थर्मल पाॅवर प्लांट से बिजली पैदा करने के साथ साथ राज्य सरकार द्वारा सोलर पाॅवर जैसे बिजली के  प्राकृतिक संसाधनों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने सनातम धर्म सभा द्वारा मंदिर में सोलर पाॅवर प्लांट लगाने के निर्णय के लिये सभा की प्रशन्नसा की। उन्होंने कहा कि सोलर पाॅवर प्लांट से जहां बिजली सस्ती पड़ती है वहीं पर्यावरण संरक्षण भी होता है। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में गणेशानंद जी महाराज का आशीर्वाद भी लिया।
इस अवसर पर सनातम धर्म सभा के मुख्य संरक्षक दलजीत सिंह, संरक्षक सतपाल रोहिला, एसके शर्मा, आरएल सेतिया, मुन्शी राम अरोड़ा, प्रधान राजकुमार शर्मा, महासचिव संजय आहूजा, बीबी सिंघल, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स सहित सभा के अन्य पदाधिकारी और श्रद्धालु उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com