Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-12ए में सैनी भवन के नये ब्लाॅक और लिफ्ट का किया शिलान्यास

*सैनी भवन को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की करी घोषणा*

-*कोई भी भवन किसी एक समाज के लिये नहीं बल्कि सर्वसमाज की आवश्यकताओं को करता है पूरा-ज्ञानचंद गुप्ता *

-*कुरूक्षेत्र लोकसभा सांसद श्री नायब सिंह सैनी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता *

For Detailed

पंचकूला, 12 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कोई भी भवन किसी एक समाज के लिये नहीं बल्कि सर्वसमाज की आवश्यकताओं को पूरा करता है। उन्होंने कहा कि सैनी भवन भी सैनी समाज के साथ-साथ अन्य वर्ग के लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा। 

श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज सेक्टर-12ए में सैनी भवन के नये ब्लाॅक और लिफ्ट का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कुरूक्षेत्र लोक सभा सांसद श्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। 

इस मौके पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सैनी भवन को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। 

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेशभर से लोग पंचकूला में विभिन्न कार्योंं के लिये आते है। उन्होंने कहा कि पंचकूला शिक्षा के हब के रूप में उभरा है और यहां बच्चें उच्च शिक्षा व प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिये आते है। इस भवन के बनने से अन्य जिलों से आने वाले लोगों और छात्रों को पंचकूला में ठहरने के लिये सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि आज पंचकूला में लगभग सभी समाज के भवन है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के पास किसी भी समाज के लोग भवन के निर्माण के लिये गये है तो उन्होंने उदारता दिखाते हुये भवन देने का कार्य किया है। श्री गुप्ता ने 1996 से 2022 तक सैनी भवन के निर्माण में योगदान देने वाले सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। 

श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले 8 वर्षों में पंचकूला में जितने विकास कार्य हुये वह पिछले 50 वर्षों में किये गये विकास कार्यों से कहीं अधिक है। वर्ष 2014 से पूर्व पंचकूला विकास से उपेक्षित रहा और यहां के लोगों से भेदभाव किया गया। श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के लोगों के आशीर्वाद से वे यहां से विधायक बने और पिछले आठ सालों में उन्होंने पंचकूलावासियों को सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाने के साथ साथ पंचकूला का चहुमुखी विकास करवाया है। उन्होंने कहा कि आठ वर्षों में पंचकूला में लगभग 5 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य हुये है। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पिछली सरकार के 10 साल के कार्यकाल में पंचकूला जिला में कोई भी बच्चा एचसीएस में सिलेक्ट नहीं हुआ जबकि पिछले आठ वर्षों में इस इलाके से 7 बच्चें एचसीएस में सिलेक्ट हुये है, जिसमें गांव के गरीब परिवारों के बच्चें भी शामिल है। यह सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का परिणाम है कि गरीब परिवारों के बच्चें भी अपनी मेहनत व लग्न के बलबूते पर बिना किसी खर्ची पर्ची के सरकारी नौकरी हासिल कर रहे है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार की सबसे बडी उपलब्धि है कि आज युवाओं को भरोसा है कि वे अपनी मेहनत और योग्यता के आधार पर कोई भी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है। 

इस अवसर पर संबोधित करते हुये लोकसभा सांसद श्री नायब ंिसह सैनी ने कहा कि यह भवन समाज के लोगों ने मेहनत कर खड़ा किया है और सर्वसमाज को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिये कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि सरकार द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति में खडे प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में देश में सडक, रेल, इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है वहीं नये एयरपोर्ट स्थापित किये गये है। इसके अलावा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से नये एम्स स्थापित किये जा रहे है। 

इससे पूर्व श्री ज्ञानचंद गुप्ता व श्री नायब सिंह सैनी ने सैनी समाज के नव निर्वाचित सरपंचों के साथ साथ खेल और शिक्षा में उपलब्धि हासिल करने वाले समाज के बच्चों को शाॅल, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य श्री कमलजीत सैनी, सीनियर एडीशनल एडवोकेट जनरल हरियाणा श्री प्रीतम सिंह सैनी, बागवानी विभाग के महानिदेशक डाॅ अर्जुन सिंह सैनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सिंह सैनी, सैनी सभा पंचकूला के प्रधान नरेंद्र मोहन चैधरी, महासचिव राजकुमार सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयपाल सैनी, उपाध्यक्ष इंद्र सिंह सैनी, वित्त सचिव योगेश सैनी, आॅडिटर बच्चन सिंह सैनी, सलाहकार श्याम लाल सैनी, पार्षद हरेंद्र मलिक, परमजीत कौर, नरेंद्र लुबाना, डीपी सिंघल सहित सैनी समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com