*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव सकेतड़ी का किया दौरा

लगभग 50 लाख रूपए की लागत से डिसपेंसरी कम सब सैंटर बनाने के दिये निर्देश

– साकेतड़ी गांव से शिव मंदिर तक सड़क बनवाने के दिये निर्देश

– आधार कार्ड में त्रुटियां दूर करवाने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 11 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के गांव सकेतड़ी का दौरा कर वहां पर लगभग 50 लाख रूपए की लागत से डिसपेंसरी कम सब सैंटर के लिए जगह देखी व पंचायती-राज के कार्यकारी अभियंता को आंगनबाड़ी बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माणाधीन भवन में आंगनबाड़ी संचालित करने के लिए कहा।


इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार भी उपस्थित थी।


इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साकेतड़ी गांव से शिव मंदिर तक सड़क का निर्माण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालु लाखों की संख्या में साकेतड़ी आते हैं। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि का पर्व एक बड़ा पर्व है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं के यहां आने से रास्तों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए वे संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन करेंगे और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अधिकारियों को सुझाव व उचित दिशा-निर्देश देंगे।


इस अवसर पर आधार कार्ड में त्रुटियों को लेकर गांववासियों ने श्री गुप्ता से मुलाकात की तथा उनहें इस बारे में अवगत करवाया। इस पर श्री गुप्ता ने पार्षद नरेन्द्र लुबाणा को लोगों के आधार की सूची बना कर उनकी त्रुटियां दूर करवाने के निर्देश दिये।


इस मौके पर एमडीसी मण्डल अध्यक्ष युवराज कौशिक, मण्डल महामंत्री प्रमोद वत्स, पार्षद जय कौशिक, सुरेश वर्मा, नगर निगम के अधीक्षक अभियंता विजय कुमार, पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास राणा, सीएचओ कमल रानी, एएनएम नवजोत तथा गांव सकेतड़ी के लोग भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com