हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सैक्टर 21 के फेज दो में लगभग एक करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 22 सड़कों की कारपेंटिग के कार्य का नारियल तोड़कर शुभारम्भ किया।
पंचकूला 18 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सैक्टर 21 के फेज दो में लगभग एक करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 22 सड़कों की कारपेंटिग के कार्य का नारियल तोड़कर शुभारम्भ किया।
उन्होंने बताया कि सरकार ने इन सड़कों के लिए राशि जारी कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को आवागमन में असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि लगभग 4.7 किलोमीटर लम्बी सड़क की कारपेंटिंग का कार्य नगर निगम की ओर से किया जा रहा है। यह कार्य आगामी तीन-चार माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा करें और कार्य में पूरी पारदर्शिता बरतें। किसी भी तरह लापरवाही नहीं होनी चाहिए और गुणवतायुक्त सामग्री का प्रयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन सड़कों में गढढे होने की वजह से सैक्टर निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। विशेषकर बारिश के दिनों में ओर ज्यादा समस्यांए सामने आती थी। निगम के ओर से यह कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, संयुक्त आयुक्त सयंम गर्ग, कार्यकारी अभिंयता अंकित कुमार मौजूद थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!