हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में महिलाओं के फाईनल मैच में पंहुचकर खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल
-बेटियां बेटो से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं और नित नये आयाम स्थापित कर देश और प्रदेश का नाम विश्व में कर रही रोशन-गुप्ता
-कल पुरूषों के फाईनल और पारितोषिक वितरण समारोह में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी और बीसीसीआई की चयन समिति के चेयरमैन श्री चेतन शर्मा होंगेे मुख्यातिथि
पंचकूला, 5 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने 29 जनवरी से 6 फरवरी तक आयोजित किये जा रहे ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में आज ढकौली स्थित दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल में विल टू विन अकेडमी में महिलाओं के फाईनल मैच में पंहुचकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
श्री गुप्ता ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिये शुभकामनायें दी। महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट और जेपी स्पोर्टस अकेडमी के बीच खेले गये रोमांचक मैच में महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट की टीम ने 48 रन से मैच जीता। विजेता टीम की मोनिका पांडे मैन आॅफ का मैच रही। पुरूषों का फाईनल मैच कल ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में सोपिंस स्कूल और पीडीसीए की टीमों के बीच खेला जायेगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि आज बेटियां बेटो से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है और नित नये आयाम स्थापित कर देश और प्रदेश का नाम विश्व में रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि लड़कों के साथ साथ लड़कियों में भी क्रिकेट के खेल के प्रति काफी उत्साह है और उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का उपयुक्त मंच प्रदान करने के लिये अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट ने पहली बार पुरूषों के साथ साथ महिलाओं के लिये भी टी-20 अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने का निर्णय लिया।
कल फाईनल और पारितोषिक वितरण समारोह में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर श्री चेतन शर्मा मुख्यातिथि के रूप में करेंगे शिरकत
‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) के पुरूषों के फाईनल और पारितोषिक वितरण समारोह कल दोपहर 12 बजे सेक्टर-3 स्थित ताउ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी और बीसीसीआई की चयन समिति के चेयरमैन श्री चेतन शर्मा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे जबकि नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल विशिष्ट अतिथि होंगे। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगे।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, पार्षद हरेंद्र मलिक, नरेंद्र लुबाना, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र महाजन, माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, मैनेजिंग कमेटी के सदस्य डीपी सोनी, डीपी सिंघल, युवराज कौशिक और सौरव विज भी उपस्थित थे।