Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के नव नियुक्त चेयरमैन श्री बालकिशन अग्रवाल को उनके कार्यालय में विधिवत रूप से करवाया पदभार ग्रहण

-श्री गुप्ता ने नव नियुक्त चेयरमैन व वाईस चेयरमैन को दी बधाई व शुभकामनाएं

– केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों के कल्याण के लिए लागू योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यापारी तक पहुंचाना करेंगे सुनिश्चित-बालकिशन अग्रवाल

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के नव नियुक्त चेयरमैन श्री बालकिशन अग्रवाल, वाईस चेयरमैन श्री श्रीनिवास गोयल और सुरेश मित्तल को एससीओ 209 सेक्टर 14 स्थित उनके कार्यालय में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण करवाया।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने नव नियुक्त चेयरमैन और वाईस चेयरमैन को मिठाई खिला कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्री बालकिशन अग्रवाल ने उन्हें हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं  कि मुख्यमंत्री द्वारा जिस अपेक्षा के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सोंपी गई है उसे वे पूरी निष्ठा व लग्न के साथ पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि वे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों के कल्याण के लिए लागू की गई योजनाओं के लाभ को पंक्ति में खड़े अंतिम व्यापारी तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना पर काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहित निजी दुर्घटना बीमा योजना के लिए पोर्टल पर व्यापारियों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
इस अवसर पर हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के सचिव श्री सुशील कुमार, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री विरेन्द्र राणा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, श्री बीबी सिंघल व भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com