Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की करी समीक्षा

सभी आवश्यक सुविधाओं से सुर्जित वृद्धाश्रम जल्द बनकर होगा तैयार-विधानसभा अध्यक्ष

बुजुर्गों के लिये डाॅक्टर्स रूम, मैडिटेशन और रिडिंग रूम की भी होगी व्यवस्था

पूजा स्थल बोर्ड की भूमि के विकास के लिये मास्टर प्लान को जल्द दिया जाये अंतिम रूप-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 18 जनवरी- श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में वृद्धाश्रम जल्द ही बनकर तैयार होगा। सभी आवश्यक सुविधाओं से सुर्जित इस वृद्धाश्रम में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के लिये डाॅक्टर्स रूम, मैडिटेशन और रिडिंग रूम की व्यवस्था भी होगी।


  हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्री माता मनसा देवी मंदिर के बैठक कक्ष में मनसा देवी परिसर में चल रहे विभिन्न विकास कार्र्याें की प्रगति की समीक्षा की और उन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल भी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
श्री गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि 45 दिन के अंदर अंदर भवन में लिफ्ट लगाने का कार्य पूर्ण किया जाये। उन्होंने वृद्धाश्रम के भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाने का निर्देश देते हुये कहा कि इस भवन के लिये फंड की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। श्री गुप्ता ने कहा कि बुजुर्गों के लिये इस भवन में सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाई जाये ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इस चार मंजिला भवन में कमरों के साथ-साथ आॅफिस, डाॅक्टर्स रूम, जनरल वार्ड, डायनिंग हाल, लिफ्ट, मेडिटेशन रूम, रिडिंग रूम, डोर मैटरी, बालकनी और ओपन टैरस की व्यवस्था भी होगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने लोक निर्माण (भवन एवं सड़के) को श्री माता मनसा देवी परिसर में संस्कृत महाविद्यालय के निर्माण के लिये टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरा करने के निर्देश दिये ताकि महाविद्यालय का निर्माण कार्य जल्द आरंभ किया जा सके। श्री गुप्ता को अवगत करवाया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिये लोक निर्माण (भवन एवं सड़के) विभाग को लगभग 22 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है।
बैठक के दौरान श्री गुप्ता के समक्ष सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीच्यूट रूडकी के वैज्ञानिकों ने पूजा स्थल बोर्ड की भूमि के विकास हेतू प्रारूप मास्टर प्लान की प्रैजैन्टेशन दी। श्री गुप्ता ने कहा कि इस मास्टर प्लान को शीघ्रातिशीघ्र अंतिम रूप दिया जाये ताकि मंदिर के सौंदर्यकरण और विकास के लिये मास्टर प्लान के अनुरूप कार्य शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि मल्टी स्टोरी पार्किंग के समीप 6 एकड़ भूमि उपलब्ध है और वहां पर 100 से 200 लोगों के ठहरने की व्यवस्था के लिये बैरक बनाया जाये। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में नवरात्रों के दौरान भारी पुलिस बल तैनात होता है। इन बैरक के निर्माण से वे रात्रि में वहां ठहर सकेंगे।
मास्टर प्लान के अनुसार मंदिर परिसर में भव्य हनुमान वाटिका स्थापित की जायेगी। इसके अलावा ओपन एयर थियेटर में श्रद्धालुओं और आंगुत्तकों के लिये लेजर शो शुरू किया जायेगा। मंदिर परिसर में वाहनों और पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं के लिये अलग अलग रास्ते बनाये जायेंगे ताकि एक व्यवस्थित तरीके से श्रद्धालु माता के दर्शन कर सके। मास्टर प्लान में परिसर में एक इको फ्रेंडली बसस्टोप बनाना भी प्रस्तावित है।
इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज, रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, बोर्ड के एसडीओ राकेश पहुजा और बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य अजय शर्मा, कमल स्वरूप अवस्थी, अमित जिंदल, बलकेश वत्स, हरबंस सिंगला, विशाल सेठ, नरेंद्र जैन भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com