हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता एमडीसी गौशाला में कोरोना वाॅरियर्स को सम्मानित करते हुए।
पंचकूला 2 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्षा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते लाॅकडाउन के दौरान जिन गरीब परिवारों एवं दिहाड़ीदार मजदूरों के छोटे छोटे धंधे ठप्प हो गये थे, ऐसे लोगों की सहायता करने के लिए जिला में कई स्वयं सेवी संस्थाओं एवं संगठनों ने भोजन एवं राशन उपलब्ध करवाने का सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि भूखे लोगों को भोजन देना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इसके लिए सभी संस्थाएं एवं संगठन बधाई के पात्र हैं जिन्होंने संकट की इस घड़ी में लोगों की विशेषक कर राशन व भोजन देने मदद की है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष माता मनसा देवी गोदाम की ओर से गौशाला में एक लाख से अधिक भोजन पैकेट उपलब्ध करवाने पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों कोरोना वाॅरियर्स को सम्मानित कर रहे थे। उन्हांेने एमडीसी गोदाम की ओर से 35 से अधिक गौशाला में रसोईघर व अन्य कार्य करने वालों को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि गौशाला की ओर से अब तक 1250 राशन किट, सेनीटरी पेड, सेनीटाईजर, मास्क आदि वितरित किए है।
श्री गुप्ता ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। इस जंग में समाज के लोगों ने संगठन एवं संस्थाओं के माध्यम से भरपूर मदद की है। एमडीसी गोदाम ने भी प्रतिदिन लगभग 3500 पैकेट भोजन के गरीब परिवारों को उपलब्ध करवाएं है। इस प्रकार एक माह में एक लाख से अधिक भोजन बांटने का सराहनीय कार्य किया है। एमडीसी गोदाम की ओर से बनाये जा रहे भोजन में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों को समय पर भोजन उपलब्ध का कार्य किया है और आगे भी यह संस्था इसी प्रकार लोगों की सेवा करती रहेगी।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण के चलते सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सीनियर सिटीजन की सेवा करने के साथ कोरोना वाॅरियर्स का भी मान सम्मान करने के लिए आगे आना चाहिए। ऐसे कोरोना यौद्वाओं की सेवा करेंगें तो हम अवश्य ही इस कोरोना जंग को जीतने में कामयाब होंगें।
श्री गुप्ता ने एमडीसी गौशाला का अवलोकन किया और गायों को सेवा बारे जानकारी ली। उन्होंनें गायों को अपने हाथों से गुड़ व चारा खिलाया। इस अवसर उनके साथ सीईओ माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड एम एस यादव, प्रधान कुलभूषण गोयल, तेजपाल गुप्ता, कुसुम कुमार गुप्ता, डा. नरेश मितल, भूपेन्द्र गोयल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!