*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने दूसरे महाराजा अग्रसेन आॅल इंडिया प्राईज मनी मास्टर बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेताओं को किया सम्मानित

– मैडल, सर्टीफिकेट और लगभग 6 लाख रुपये की इनाम राशि की वितरित

-14 फरवरी से 21 फरवरी तक सनराईज अश्विनी गुप्ता ममोरियल रैकिंग टूर्नामेंट आयोजित करने की करी घोषणा

-हरियाणा की नई खेल नीति पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 18 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम के मल्टी पर्पज हाॅल में आयोजित दूसरे महाराजा अग्रसेन आॅल इंडिया प्राईज मनी मास्टर बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और प्रतियोगिता के विजेताओं को मैडल, सर्टीफिकेट और चैक देकर सम्मानित किया। कुल लगभग 6 लाख रुपये की इनाम राशि वितरित की गई।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने घोषणा की कि सनराईज अश्विनी गुप्ता ममोरियल रैकिंग टूर्नामेंट (अंडर-15 और अंडर-17) का आयोजन ताउ देवीलाल  खेल स्टेडियम के मल्टी पर्पज हाल में 14 फरवरी से 21 फरवरी तक किया जायेगा।


दूसरे महाराजा अग्रसेन आॅल इंडिया प्राईज मनी मास्टर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन द्वारा बैडमिंटन ऐसोसिएशन आॅफ इंडिया के तत्वावधान में जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन और महाराजा अग्रसेन स्पोर्टस क्लब के सहयोग से किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 700 बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान 35 वर्ष से 80 वर्ष के खिलाड़ियों ने महिला एकल, महिला डबल, पुरूष एकल व पुरूष डबल और मिक्स डबलस मुकाबलों में भाग लिया।


विजेताओं को शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता कहा कि महाराजा अग्रसेन आॅल इंडिया प्राईज मनी मास्टर बैडमिंटन टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य बैडमिंटन में रूचि रखने वाले खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिये एक उपयुक्त मंच प्रदान करना है और खिलाड़ियों को बैडमिंटन के खेल के प्रति अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना है।


  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करते है और जब भी देश के खिलाड़ी ओलंपिक, काॅमन वैल्थ, एशियन गेम्स या अन्य अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर आये है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सदैव उन्हें प्रोत्साहित किया है और उनका मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा स्पोर्टस हब के रूप में उभरा है।  हरियाणा की नई खेल नीति देश में सर्वश्रेष्ठ है। इस खेल नीति के तहत  खेलो को प्रोत्साहित करने के साथ साथ खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधायें, आधारभूत संरचना, खेल मैदान, अच्छी डाईट और प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। हरियाणा देश का पहला प्रदेश है जहां ओलंपिक पदक विजेताओं को सबसे अधिक नकद राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कास्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाता है। इसके अलावा खिलाड़ियों को सरकारी पद पर नौकरी भी दी जाती है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पहला राज्य है जहां ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेलों की तैयारी के लिये 15-15 लाख रुपये अग्रिम राशि दी गई ताकि वे बेहतर तैयारी करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें सके और मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सके।


उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन होना पंचकूलावासियों के लिये गौरव की बात है।  इन खेलों के आयोजन से ना केवल पंचकूला का नाम अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर उभरा है बल्कि यहां पर विश्वस्तरीय स्पोर्टस इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित हुआ है।  इसके अलावा खेलों के दौरान चैटिल हुये खिलाड़ियों को उभरने में मदद करने के लिये यहां प्रदेश का पहला स्पोर्टस इंजरी रीहैब्लीटेशन सेंटर भी स्थापित किया गया है।


श्री गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन आॅल इंडिया प्राईज मनी मास्टर बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेताओं को बधाई दी और जीत से वंचित रहे खिलाड़ियों को और अधिक मेहनत करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है और मेहनत करके ही हम जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते है। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे आज पंचकूला से संकल्प लेकर जायें कि वे अगले वर्ष आयोजित प्रतियोगिता में और बेहतर प्रदर्शन कर अपने प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन स्पोर्टस क्लब पंचकूला के प्रधान सुधीर गोयल, महासचिव विशाल गुप्ता, जिला बेडमिंटन ऐसोसिएशन के प्रधान डीपी सोनी, डीपी सिंघल, आॅर्गेनाईजिंग सचिव जतिंदर महाजन, चण्डीगढ रोलर मिल के एमडी विनोद मित्तल, श्री अजय सिंघानिया, श्री अरविंद्र जीत सिंह, श्री संजीव सचदेवा, पीडी वर्मा, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, खिलाड़ी, एंपायर और तकनीकी स्टाफ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com