गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 9 में राही केयर की 61वीं डायलिसिस युनिट का किया विधिवत उदघाटन

– गुणवत्ता वाले डायलिसिस की आवश्यकता वाले रोगियों को होगा विशेष लाभ

– आयूषमान भारत योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के परिवारों को सालाना 5 लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की दी जा रही है सुविधा-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 2 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 9 में राही केयर की 61वीं डायलिसिस युनिट का विधिवत उदघाटन किया। राही केयर डायलिसिस केन्द्र पंचकूला सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 पचंकूला के समीप एक स्टैंड अलोन डायलिसिस केन्द्र है, जिससे गुणवत्ता वाले डायलिसिस की आवश्यकता वाले रोगियों तक आसानी से पहंुचा जा सकेगा।

इस अवसर पर ब्रिटिश डिप्टी हाईकमिशनर चण्डीगढ़ सुश्री कैरोलिन रोवेट तथा निदेशक ब्रिटिश हाईकमिशन सुश्री सैली टेलर और राही केयर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शौर्य तायल भी उपस्थित थे।

इस मौके पर श्री गुप्ता ने डायलिसिस केन्द्र का दौरा किया तथा वहां मरीजों के लिए उपलब्ध डायलिसिस मशीनों व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।  

श्री गुप्ता ने कहा कि राही केयर प्राईवेट लिमिटेड देश के अनेक प्रदेशों में 60 से अधिक केन्द्रों के साथ एक अग्रणीय संगठित डायलिसिस श्रंखला है और आज राही केयर की 61वीं युनिट का उदघाटन पंचकूला में किया गया है। इस युनिट के स्थापित होने से पंचकूला और आस-पास के लोगों को डायलिसिस की सुविधा रिआयती दामों पर उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि राही केयर द्वारा 500 डायलिसिस मशीनों का संचालन करके प्रतिमाह 25 हजार डायलिसिस किए जाते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य हर व्यक्ति की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में आयूषमान भारत योजना लागू की है जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के परिवारों को सालाना 5 लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी उपलब्ध है। इस योजना को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज देश के करोड़ों लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अनेकों गरीब परिवार थे जो अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अपना इलाज करवाने में सक्षम नहीं थे। इस योजना के शुरू होने से ऐसे परिवार देश में कहीं भी आयूषमान कार्ड दिखा कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

राही केयर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. शौर्य तायल ने कहा कि राही केयर डायलिसिस केंद्र पंचकूला को 18 डायलिसिस बेड की क्षमता के साथ 2300 वर्ग फुट के परिसर में स्थापित किया गया है। वर्तमान में इस केन्द्र को शुरू करने के लिए 10 डायलिसिस बेड हैं। उन्होंने कहा कि इस अत्याधुनिक इकाई को रोगियों को समग्र उपचार प्रदान करने के लिए डिजाईन किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारी सेवाएं सामाजिक व आर्थिक वर्गों के लिए उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि राही केयर इस डाईलिसिस युनिट को आयूषमान भारत योजना के तहत पैनल में शामिल करने की प्रक्रिया में है ताकि किडनी की गुणवत्तापूर्ण देखभाल को सस्ता और सुलभ बनाने के विज़न को आगे बढाया जा सके।

इस अवसर पर राही केयर की निदेशक रेनु तायल, नीरज तायल, चीफ आॅपरेशन आॅफिसर कर्नल सुखजिंदर सिंह (सेवानिवृत), बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, सोनू बिरला, प्रदेश युवा महामंत्री योगेन्द्र शर्मा सहित राही केयर के डाॅक्टर व अन्य स्टाॅफ उपस्थित था।

ps://propertyliquid.com/