हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूलावासियों व प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की दी शुभकामनाएं*
*हर दूसरे शनिवार को यवनिका में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और पंचकूला मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा करवाया जाएगा सांस्कृतिक आयोजन – गुप्ता*
*- राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हिन्दुस्ततानी ख्याल गायक उस्ताद अमजद अली खान ने बांधा समां*
पंचकूला, 1 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज हरियाणा दिवस के अवसर पर पंचकूला मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में यवनिका टाउनपार्क, सेक्टर-5, पंचकूला में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और पंचकूलावासियों व प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं दी। सांस्कृतिक संध्या को अलंकृत करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हिन्दुस्ततानी ख्याल गायक उस्ताद अमजद अली खान, मुख्य कलाकार के रूप में उपस्थित रहे। इनकी गायकी को चार-चाँद लगाने में उस्ताद निसार अहमद खान, किराना घराने के सुप्रसिद्ध तबला वादक, व उस्ताद करीम नियाजी, प्रसिद्ध हारमोनियम वादक की प्रस्तुति इस कार्यक्रम में रही। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बालाजी जोशी व प्रशासक श्री धर्मवीर सिंह के योगदान और पहल से इस कार्यक्रम का आयोजन संभव हुआ। मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ ही संध्या कार्यक्रम की शुरुआत हुई और तीनों उस्तादों की कला प्रदर्शन ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकों ने कलाकारों की प्रशंसा करते हुए बताया कि उन्होंने ख्याल गायकी, गजलों व ठुमरी का खूब आनंद उठाया। तीनों उस्तादों की जुगल-बंदी ने पूरी संध्या का समां बाँध दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने जिलावासियों और प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कहा कि हरियाणा दिवस प्रतिवर्ष राज्य के स्थापना दिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है। 1 नवंबर 1966 को हरियाणा राज्य, पंजाब सूबे से अलग हुआ था। हरियाणा का इतिहास बहुत समृद्ध रहा है व हरियाणा का उल्लेख कई पौराणिक ग्रंथों में भी पाया जाता है। इसी इतिहास का उत्सव मनाने के लिए हरियाणा दिवस को हर वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने हरियाणा दिवस को मनाने के लिए पंचकूला मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सांस्कृतिक संध्या आयोजित करने की इस अनूठी पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से खुशियों का संचार होता है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी श्री गगनदीप सिंह ने कहा कि पंचकूला के विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक दृष्टिकोण के तहत विकसित करने के उद्देश्य से इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।