हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में दिए 9,78,200 रुपए के चैक
पंचकूला 29 अप्रैल- देशभर में व्याप्त करोना महामारी से जहां एक और देश व प्रदेश की सरकारें प्रभावी तरीके से निपटने के पुरजोर प्रयास कर रही हैं वही कई समाजसेवी संस्थाएं भी जरूरतमंद लोगों की अपने तरीके से मदद कर रही हैं। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी की चेयरमैनशिप में पंचकूला डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों की ओर से 9,78,200 रुपए का योगदान हरियाणा मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड व प्रधानमंत्री केयर फंड में दिया गया है। श्री गुप्ता जी ने 9,78,200 रुपए के चेक मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को भेंट किए।
श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर अपना एक महीने का वेतन तथा 1 वर्ष तक अपने वेतन की 30 प्रतिशत राशि मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में देने का फैसला किया है । श्री गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में भेंट की गई 978200 रु की राशि में 50,000 रुपए से अधिक योगदान करने वालों में दिनेश अरोड़ा 101000, आर पी मल्होत्रा 101000 ,विशाल जैन 100000, राजवंत पाल सिंह आईपीएस 100000, कुलभूषण सूद 125000, पंचकूला क्रिकेट एसोसिएशन के संदीप मोदगिल व युवराज कौशिक 51000 एवं संदीप मोदगिल 50000 रूपए का नाम शामिल है। श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों का प्रभावी तरीके से पालन कर रही है तथा प्रदेश की जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है इसीलिए हरियाणा में कोरोना के नियंत्रण में तेजी से सफलता मिल रही है। श्री गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में प्रदेश की जनता द्वारा सरकारी सलाह व लाॅकडाउन का पूर्ण रुप से पालन करने में योगदान प्रशंसनीय है। उन्होंने प्रदेश एवं विशेष रूप से पंचकूला जिले के निवासियों से फिर अपील की है कि कोरोना की पूर्ण रूप से समाप्ति तक सरकारी निर्देशों व लॉकडाउन का पूर्ण रुप से पालन करें तथा अपने घरों में सुरक्षित रहें और कोरोना रिलीफ फंड में अधिक से अधिक योगदान करंे ताकि प्रदेश व जिला के जरूरतमंद व्यक्ति की हर सम्भव सहायता की जा सके।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!