हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अपनी 49वीं सालगिरह के अवसर पर परिवार सहित जिला के ऐतिहासिक मंदिरों के किए दर्शन
पंचकूला, 10 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अपनी 49वीं सालगिरह के अवसर पर आज सकेतड़ी स्थित शिव मंदिर में अपनी धर्मपत्नी श्रीमती बिमला देवी तथा परिवार के अन्य सदस्यों सहित भगवान शिव की अराधना कर प्रसाद ग्रहण किया तथा भगवान शिव का आर्शीवाद लिया। इसके उपरांत श्री गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर पहुंच कर महांमाई के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
श्री गुप्ता ने बताया कि कल उन्होंने भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदि मुर्मू को माता मनसा देवी की चुनरी व प्रसाद के साथ माता का चित्र भेंट किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपति को माता मनसा देवी के दर्शन करने का भी निमंत्रण दिया, जिस पर महामहिम ने निमंत्रण को स्हर्ष स्वीकार किया।
इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने रायपुररानी स्थित छोटा त्रिलोकपुर पहुंचकर मां शारदा के दर्शन कर आर्शीवाद लिया। इसके बाद उन्होंने चण्डीमाता मंदिर, चण्डी का वास मंदिर और काली माता मंदिर कालका में माता के दर्शन किए तथा पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया।