Panjab University, Chandigarh Makes Significant Improvement in QS University Asia 2025 Rankings

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-20 का शहीद मेजर अनुज राजपूत के नाम पर किया नामकरण

-शहीद के दादा व माता-पिता को शाॅल भेंट कर किया सम्मानित

  • स्कूल में नव निर्मित ज्ञान सागर नामक तीन कमरों का भी किया उदघाटन

-बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्कूल के विद्यार्थियों को नकद राशि व मोमेंटो देकर किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 18 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद मेजर अनुज राजपूत के जन्म दिवस के अवसर पर राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 का नामकरण शहीद मेजर अनुज के नाम पर किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलित अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि देकर उनको नमन भी किया।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने स्कूल में नव निर्मित ज्ञान सागर नामक तीन कमरों का उदघाटन भी किया तथा स्कूल को खेल का सामान लाने के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि देने की घोषण भी की।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, शहीद के पिता कुलभूषण सिंह तथा माता उषा रोहिला भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद अनुज राजपूत ने देश की एकता, अखण्डता के लिए आॅपरेशन रक्षक के दौरान जम्मू-कश्मीर के डोडा-किश्तवार में अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। ऐसे एकलौते बेटे को जन्म देने वाले माता-पिता और मेजर अनुज की शहादत को वे नमन् करते हैं। उन्होंने बताया कि मेजर अनुज के परिवार में देश भक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है। मेजर ने अपने स्कूली दिनों में ही हर क्षेत्र में इनाम जीते और एक बेहतरीन आॅलराउंडर के नाम से जाने जाते थे। मेजर ने अपनी बुद्धिमता का परिचय देते हुए एनडीए की परीक्षा पहले अटैंप्ट में उत्तीर्ण की। 13 जून 2015 को भारतीय सेना में नियुक्ति प्राप्त की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में 14 हजार फुट की उंचाई पर उरी सेक्टर में 3 साल तक अपनी सेवाएं दी। देश के ऐसे वीर सपूत पर सभी को गर्व है।
श्री गुप्ता ने कहा कि वे उन वीर सैनिकों, जो देश की सीमाओं पर दुर्गम परिस्थितियों-तपती गर्मी और कड़ाके की ठंड में देश की सीमाओं पर पहरा दे रहे हैं, उन्हें भी सलाम करते हैं, जिनकी बदौलत हम सुख की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, मदन लाल ढींगरा, उश्फाक-उल्ला खां और ऐसे हजारों वीरों को वे नमन करते हैं जिन्होंने भरी जवानी में देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी।
श्री गुप्ता ने कहा कि आज हमें यह प्रण लेने की आवश्यकता है कि देश पर जब भी कोई विपत्ति आएगी, तो देश का बच्चा-बच्चा भारत की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि देश सबसे पहले है, उसके बाद ही सब चीजें आती हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदानों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल की प्रधानाचार्या रेनु गुप्ता और उनके स्टाफ को स्कूल के नामकरण अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विद्या के क्षेत्र में काम करते हुए उन्होंने अपना बेहतरीन योगदान दिया है और वे शुभकामनाएं देते है कि यह स्कूल देश में अपना नाम उंचा करे। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मनित किया। उन्होंने 12वीं के विद्यार्थी रेशव पांडेय को सभी एक्टिविटीज़ में अव्वल रहने पर 5 हजार रूपए की राशि व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। साईंस स्ट्रीम में प्रथम स्थान पर आने वाली रिया को 5 हजार रूपए की राशि व मोमेंटो, आरती यादव को आर्टस् में प्रथम आने पर और सनी को काॅमर्स में प्रथम आने पर 5 हजार रूपए की राशि व मोमेंटो देकर तथा अन्य विद्यार्थियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए मामेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने शहीद मेजर अनुज राजपूत पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए शिवांगी शर्मा को भी सम्मानित किया । इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने शहीद मेजर अनुज राजपूत के दादा फतेह सिंह व माता-पिता को शाॅल भेंट कर उनका सम्मान किया और शहीद के माता-पिता को हरियाणा सरकार की ओर से 25-25 लाख की राशि प्रदान की।
इस अवसर पर शहीद मेजर अनुज राजपूत के माता-पिता ने कहा कि वे बोर्ड क्लास टाॅपर को 5 हजार रूपए और ट्राॅफी, एनडीए भर्ती होने वाले स्कूल के विद्यार्थी के प्रोत्साहन हेतु 21 हजार रूपए की राशि अपनी ओर से सम्मान स्वरूप देंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, ऐसीपी विजय नेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डिप्टी डीईओ भारत भूषण, वैस्टर्न कमांड से ब्रिगेडियर एचएस संधू, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश, पार्षद हरेन्द्र मलिक व अन्य एनजीओ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/