राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट के 8वें स्थापना दिवस पर मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

-गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को रियायती दरो पर टेस्ट व अन्य चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये अग्रसेन चेरिटेबल डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ केयर सेंटर की करी सराहना

-श्री गुप्ता ने किडनी डायलिसिस सेंटर स्थापित करने के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 31 लाख रुपये देने की करी घोषणा

-पंचकूलावासियों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने की करी अपील -गुप्ता

-सितंबर माह में महाराजा अग्रसेन जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जायेगी

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को रियायती दरो पर टेस्ट  व अन्य चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये महाराजा अग्रेसन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे अग्रसेन चेरिटेबल डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ केयर सेंटर की सराहना की और यहां किडनी डायलिसिस सेंटर स्थापित करने के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 31 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।


श्री गुप्ता आज महाराजा अग्रेसन चेरिटेबल ट्रस्ट के 8वें स्थापना दिवसर पर अग्रसेन चेरिटेबल डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ केयर सेंटर सेक्टर-20 में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि अग्रसेन चेरिटेबल डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ केयर सेंटर में किडनी डायलिसिस सेंटर स्थापित होने से पंचकूलावासियों को इस सुविधा का विशेष लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में डायग्नोस्टिक सेंटर में एक्स-रे, एमआरआई, सीटी स्कैन, फिजियोथैरपिस्ट सेंटर, ईएनटी और डेंटल जैसी चिकित्सा सुविधायें रियायती दरों पर उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस डायग्नोस्टिक सेंटर में आधुनिक मशीनों के माध्यम से लोगों को रियायती दरो पर विभिन्न टेस्ट सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूर्व जब इस सेंटर की शुरूआत की गई थी तब यहां ओपीडी में 200 मरीज जांच के लिये आते थे जो अब बढ़कर 400 हो गये है।


श्री गुप्ता ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि आज सरकार के साथ साथ गैर सरकारी संगठन और सामाजिक व धार्मिक संस्थायें भी गरीबों के उत्थान व कल्याण के लिये कार्य कर रही है। उन्होनंे कहा कि कोविड महामारी में जहां विश्व की महाशक्ति कहे जाने वाला अमेरिका भी अपने नागरिको को इस भयानक बीमारी से बचाने में असमर्थ रहा वहीं भारत ंमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बागडोर संभाली और कोविड मरीजो के लिये सही समय पर आॅक्सीजन और दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित की, जिसके परिणामस्वरूप अन्य देशों के मुकाबले भारत में मृत्यु दर काफी कम रही। कोविड के इस काल में गैर सरकारी संगठन और सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने आगे आकर लोगों को सूखा राशन व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाकर सराहनीय कार्य किया। उन्होंने कहा कि आज भारत की छवि पूरे विश्व में निखरी हैं।

पंचकूलावासी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर फहराये तिरंगा-

श्री गुप्ता ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक भारतवासियों से हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में अनेक वीर क्रांतिकारियों व स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राण न्यौछावर किये है। श्री गुप्ता ने पंचकूलावासियों से अपील की कि वे देश के मान, सम्मान व स्वाभिमान के प्रतीक तिरंगा को अपने-अपने घरो पर फहराये और दूसरो को भी इसके लिये प्रेरित करें।

महाराजा अग्रसेन जयंती पंचकूला में बड़े ही धूमधाम से मनाई जायेगी-

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सितंबर माह में महाराजा अग्रसेन जयंती पंचकूला में बड़े ही धूमधाम से मनाई जायेगी। उन्होंने सभी संगठनों से अपील की कि वे अग्रसेन जयंती में बढ़चढकर भाग लें। श्री गुप्ता ने कहा कि हम सब महाराज अग्रसेन के वंशज है और माता लक्ष्मी हमारी कुलदेवी है, जिनकी कृप्या से अग्रसेन के अनुयायियों के पास धन की कोई कमी नहीं है। श्री गुप्ता ने पिछले वर्ष अग्रसेन जयंती में भारी संख्या में अग्रवाल बंधुओं के पंहुचने पर उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अग्रसेन जयंती के भव्य आयोजन की चर्चा पूरे देश में हुई।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने महाराजा अग्रेसन चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कोविड महामारी में अपने माता या पिता को खोने वाले 23 बच्चोें को सहायता राशि के चैक वितरित किये। ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक बच्चों को 12वीं कक्षा तक 5 हजार रुपये प्रतिमाह की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी।
महाराजा अग्रेसन चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव श्री जगमोहन गर्ग ने ट्रस्ट द्वारा सामाज के गरीब व जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिये चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अग्रसेन चेरिटेबल डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ केयर सेंटर में किडनी डायलिसिस सेंटर स्थापित करने के लिये ट्रस्ट के सदस्य श्री एलएन महेश्वरी द्वारा 71 लाख रुपये की राशि दी गई है।
इस अवसर पर डाॅ. वीके बंसल, महाराजा अग्रेसन चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान सतप्रकाश अग्रवाल, सचिव जगमोहन गर्ग, वित्त सचिव अशोक जिंदल, प्रोजैक्ट चेयरमैन अरूण सिंघल सहित ट्रस्ट के सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/