*Chandigarh MC hosts ‘Swachh Kanjak Pooja’ under Swachhata Hi Seva Pakhwara: Mayor serves parsad to 108 girls at Vikas Nagar, Mauli Jagran*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में जिला बेडमिंटन ऐसोसिएशन की जनरल बाॅडी की बैठक हुई आयोजित

-18 से 21 अगस्त तक पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में होगा 55वीं योनेक्स सनराईज़ ‘‘अश्वनी गुप्ता मेमोरियल’’ हरियाणा राज्य सीनियर बेडमिंटन चैंपीयनशिप 2022 का आयोजन-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 6 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला बेडमिंटन ऐसोसिएशन के चीफ पेटर्न श्री ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में जिला बेडमिंटन ऐसोसिएशन पंचकूला की जनरल बाॅडी की बैठक आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह के मीटिंग हाॅल में हुई। बैठक में उपायुक्त एवं प्रधान जिला बेडमिंटन ऐसोसिएशन श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला बेडमिंटन ऐसोसिएशन के चीफ पेटर्न श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि 55वीं योनेक्स सनराईज़ ‘‘अश्वनी गुप्ता मेमोरियल’’ हरियाणा राज्य सीनियर बेडमिंटन चैंपीयनशिप 2022 का आयोजन 18 से 21 अगस्त तक पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में करवाया जाएगा। इस चैंपीयनशिप में हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों से उत्तम खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन के महासचिव जतिंदर महाजन ने जनरल बाॅडी की बैठक में 2021-22 की बैलेंस शीट प्रस्तुत की जो सभी की सहमति से पास हो गई।


बैठक में जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन की कार्यकारिणी में कुछ फेरबदल किया गया तथा कुछ नए सदस्य कार्यकारिणी में शामिल किए गए जबकि कुछ के पद भी बदले गए। पदाधिकारियों की नियुक्त एवं बदलाव का कार्य चीफ पेटर्न एवं अन्य सभी सदस्यों की पूर्ण सहमति से किया गया।

ttps://propertyliquid.com/


इस प्रकार होगी जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन की नई कार्यकारिणी


जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन पंचकूला के चीफ पेटर्न हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, प्रधान महावीर कौशिक, महासचिव जतिंदर महाजन तथा वित्त सचिव डीपी सिंघल होंगे।


जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन पंचकूला में उप प्रधान एसडीएम ऋचा राठी, पीडी वर्मा सेवानिवृत एचसीएस, डीपी सोनी, मुकेश गोयल, विनीत अरोड़ा, पंकज गुप्ता, मनीष दत्त व श्री अनुज अग्रवाल होंगे। तकनीकी सलाहकार कर्नल राज परमार और डीके राणा को बनाया गया है। इसके अलावा ए.एस. चावला एडीजीपी, एसपी सिंगला, कैलाश मित्तल, विनोद मित्तल, विनय अग्रवाल को पेटर्न बनाया गया जबकि राजीव जेतली को जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन का सचिव बनाया गया। ऐसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य संजय महाजन, पार्थ गुप्ता, राजन गोयल, डाॅ. अभय, गुलशन बब्बर हैं।