हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सपरिवार किये श्री माता मनसा देवी के दर्शन
-महामाई से देश व प्रदेश की उन्नति के लिये की कामना-गुप्ता
-श्रद्धालुओं से मंदिर में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में ली जानकारी
पंचकूला, 24 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अपनी धर्मपत्नी विमला गुप्ता, पुत्र अजय गुप्ता, पुत्री रूचि गुप्ता व पौत्र व नातियों के साथ श्री माता मनसा देवी मंदिर में महामाई की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
श्री गुप्ता ने माता से देश व प्रदेश की उन्नति व लोगों के स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने दर्शन को आये श्रद्धालुओं से बातचीत की और मंदिर में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
इससे पूर्व श्री गुप्ता ने चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में अग्रवाल सभा चंडीगढ़ द्वारा खाद्य सामग्री चावल, चीनी, आटा, दाल से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर अग्रोहा धाम के लिये रवाना किया।
इस अवसर पर माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव शारदा देवी, नगर निगम के पार्षद सुरेश वर्मा, नरेंद्र लुबाना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।