हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में शहीद हुये सैनिकों को किया नमन
-इस अवसर पर शहीद मेजर संदीप सांकला को भी पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
-कारगिल विजय दिवस के शहीदों की याद में रखा गया दो मिनट का मौन
-पंचकूला में वाॅर ममोरियल और शहीदों के स्मारकों के रखरखाव के लिये बनाई पांच सदस्यीय कमेटी-गुप्ता
पंचकूला, 24 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आज शहीद मेजर संदीप सांकला चोक सेक्टर-2 आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में हुये शहीदों को सैल्यूट किया और शहीद मेजर संदीप सांकला को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जिला सैनिक बोर्ड पंचकूला के सचिव कर्नल नरेश भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कारगिल युद्ध में हुये शहीदों व शहीद मेजर संदीप सांकला को श्रद्धांजलि देने वालों में उनके पिता कर्नल जे.एस. कंवर, ब्रिगेडियर किरण कृष्ण, लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस कालिया, एडमिरल सुनिल लांबा, लेफ्निेंट जनरल हरचरण सिंह, लेफ्निेंट जनरल राज सुजलाना, लेफ्निेंट जनरल केजे सिंह, लेफ्निेंट जनरल पी बक्शी, मेजर जनरल पुष्पेंद्र सिंह, एयरफोर्स ग्रुप केप्टन आरके सेठी, कर्नल पांडे, शहीद लेफ्निेंट कर्नल आईबी सिंह बावा की धर्मपत्नी लीली बावा व अन्य सेवानिवृत आर्मी आॅफिसर शामिल थे।
इस अवसर पर बोलते हुये हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वे सभी देश व प्रदेशवासियों को बधाई देते है। उन्होंने कहा कि कारगिल में लड़ते हुये भारतीय सेना के जवानों ने एक अद्भूत जीत दर्ज की थी। दुश्मन उंची जगह पर बैठा था और हमारी सेना ने वीरता का परिचय देते हुये कारगिल पर विजय झंडा फहराया। कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के 527 जवान शहीद व जख्मी हुये थे, उनमें से कुछ सैनिक हरियाणा से भी थे। उन्होंने कहा कि वे भारतीय सेना के जवानों को भी नमन करते है जो कड़ी सर्दी और तपती गर्मी में देश की सीमाओं पर पहरा देते हैं ताकि हम चैन की नींद सो सके।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि तिरंगे का सम्मान सबसे उपर है और तिरंगे की शान को बढ़ाने के लिये 13 से 15 अगस्त को एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य तिरंगे को हर घर पर लहराना है।
उन्होंने कहा कि पंचकूला में वाॅर ममोरियल और शहीदों के स्मारकों के रखरखाव के लिये पांच सदस्यीय कमेटी बनाई हैं। नगर निगम इन सभी स्मारकों की देखरेख में खर्च होने वाली राशि मुहैया करवायेगा। यह कमेटी सभी स्मारकों के सौदंर्य व रखरखाव के लिये कार्य करेगी।
इस अवसर पर कारगिल शहीदों और अन्य शहीद हुये वीरों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर बाल कल्याण परिषद मानद महासचिव रंजीता मेहता, प्रमोद सोनी, जितेंद्र महाजन, पार्षद सोनू बिरला, रितू गोयल, हरेंद्र मलिक, सुदेश बिरला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।