*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में शीश नवा लिया महामाई का आशीर्वाद

– श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी पंजीकृत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दो नई भंडारा वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

-श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट को दो अतिरिक्त भंडारा वैन दान स्वरूप देने की करी घोषणा-गुप्ता

– गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये भंडारे का आयोजन करना पुण्य का कार्य-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News

पंचकूला, 3 जुलाई-                             हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी पंजीकृत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दो नई भंडारा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट को दो अतिरिक्त भंडारा वैन दान स्वरूप देने की घोषणा की।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व बीजेपी के जिला प्रधान श्री अजय शर्मा भी उपस्थित थे।


इससे पूर्व श्री गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी के मंदिर में शीश नवाकर महामाई का आशीर्वाद लिया। दो नई भंडारा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत श्री गुप्ता ने कहा कि श्री माता मनसा  देवी भंडारा कमेटी पंजीकृत चेरिटेबल ट्रस्ट वर्षों से माता मनसा देवी मंदिर में भंडारे का आयोजन करता आ रहा है। भंडारे में प्रतिदिन 500 से 600 श्रद्धालु दोपहर व सायं का प्रसाद ग्रहण करते है। यह ट्रस्ट अपने 6 भंडारा वैनो द्वारा जिला में 6 से 7 हजार जरूरतमंद लोगों को खाना मुहैया करवाती है। इस ट्रस्ट द्वारा पीजीआई चंडीगढ़ के गेट पर अन्य राज्यों से आने वाले लगभग 2000 रोगियों व उनके सहायकों को भी खाना मुहैया करवाया जाता हैं।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने स्वयं भंडारे में शिरकत कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया और स्वयं व उनके स्टाफ ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। श्री गुप्ता ने कहा कि श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी पंजीकृत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भंडारे का आयोजन पुण्य का कार्य है। उन्होंने पंचकूला के एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि वे इस तरह भंडारे का आयोजन कर पुण्य कमाये।
इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी पंजीकृत चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतपाल गुप्ता, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट विनोद मित्तल और ट्रस्ट के ट्रस्टी रोशन लाल, राजकुमार, सीताराम, जिला संगठन महामंत्री वीरेंद्र राणा, पार्षद सुरेश वर्मा, नरेंद्र लुबाना, जय कौशिक, डीपी सोनी, डीपी सिंघल,  सेवा ही सेवा के सेवादार रमेश अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व श्रद्धालु उपस्थित थे।