Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जनता दरबार लगा सुनी जिलावासियों की समस्यायें

-अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही किया निदान

-बिजली विभाग के अधिकारियों को बिलों की समस्यायें सुलाझने के लिये शिविर लगाने के दिये निर्देश

For Detailed News

पंचकूला, 20 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-17 स्थित अपने निवास स्थान पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्यायें सुनी। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को 22 जून को मां शेरों वाली मंदिर राजीव काॅलोनी में लोगों के बिलों की समस्यायें सुलाझने के लिये कैंप लगाने के निर्देश दिये।  


जनता दरबार में श्री गुप्ता ने लगभग 50 समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्सायाओं का टैलीफोन के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर मौके पर ही समाधान किया। राजीव काॅलोनी के निवासियों ने विधानसभा को बिजली के बढे हुए बिल आने की समस्या के बारे में अगवत करवाया। इस पर श्री गुप्ता ने बिजली विभाग के अधिकारियों को उनकी समस्या का निदान करने के निर्देश दिये। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को जिले के लोगों की समस्याओं को लंबित ना रखकर जल्द से जल्द निदान करने के लिये निर्देश दिये।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष व पार्षद हरेंद्र मलिक, पूर्व चेयरमैंन अशोक शर्मा, युवा मोर्चा के महामंत्री अमरेंद्र सिंह, पार्षद सतबीर, महामंत्री सिद्धार्थ राणा, बीपी सिंघल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।