हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, गांव-बुढनपुर, सेक्टर-16, में किया कंप्यूटर लर्निंग सेंटर का उद्घाटन
-एनजीओ आशी-हरियाणा राज्य शाखा द्वारा संचालित किया जा रहा है यह कंप्यूटर लर्निंग सेंटर
– लगभग 800 से अधिक स्कूली छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिये 33 कंप्यूटरों की, की गई है व्यवस्था
-यह केंद्र आसपास के क्षेत्रों के जरूरतमंद युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए उन्नत कंप्यूटर पाठ्यक्रम भी प्रदान करेगा-ज्ञानचंद गुप्ता
-स्कूल में तीन अतिरिक्त कमरों का निर्माण व स्कूल को माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड करने की मांग पर दिया आश्वासन-गुप्ता
पंचकूला, 17 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, गांव-बुढनपुर, सेक्टर-16, पंचकूला में एनजीओ आशी-हरियाणा राज्य शाखा द्वारा संचालित कंप्यूटर लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कंप्यूटर लर्निंग सेंटर में स्कूली बच्चों से बातचीत करते हुये श्री गुप्ता ने उन्हें मेहनत और लग्न से कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज का युग ई-एजुकेशन का युग है। उन्होंने आशी हरियाणा की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुये कहा कि एनजीओ वर्षों से जरूरतमंद छात्रों की पोषण संबंधी जरूरतों के साथ-साथ समग्र विकास के लिए शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करती आ रही है।
उन्होंने कहा कि सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, गांव-बुधनपुर में स्कूल के समय में लगभग 800 से अधिक स्कूली छात्रों की जागरूकता और कंप्यूटर शिक्षा के लिये 33 कंप्यूटरों के साथ एक कंप्यूटर लर्निंग सेंटर स्थापित किया गया है। शुरूआत में पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों व उसके पश्चात पहली, दूसरी, तीसरी व चैथी कक्षा के विद्यार्थियों को भी कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान की जायेगी। स्कूल के दौरान व बाद में यह कंप्यूटर शिक्षा सभी विद्यार्थियों के लिये निशुल्क होगी। स्कूल में स्थापित कंप्यूटर लर्निंग सेंटर में शिक्षा प्रदान करने के लिये दो कंप्यूटर शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। सभी उपकरणों का रख रखाव भी आशी हरियाणा एनजीओ द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह केंद्र आसपास के क्षेत्रों के जरूरतमंद युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए उन्नत कंप्यूटर पाठ्यक्रम भी प्रदान करेगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि इससे पहले भी आशी हरियाणा द्वारा सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, सेक्टर-15 में कंप्यूटर लर्निंग सेंटर शुरू किया गया है जहां बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, गांव-बुधनपुर, सेक्टर-16 में तीन अतिरिक्त कमरों और स्कूल को माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड करने की मांग पर श्री गुप्ता ने आश्वासन दिया कि जिला शिक्षा अधिकारी/जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में प्रस्ताव प्राप्त होने के पश्चात स्कूल में तीन अतिरिक्त कमरो का निर्माण करवाया जायेगा और स्कूल को अपग्रेड करवाया जायेगा।
आशी हरियाणा की अध्यक्ष डाॅ. विभा तलुजा ने बताया कि एनजीओ 2009 से पंचकूला में जरूरतमंद छात्रों को पोषण संबंधी जरूरतों के साथ-साथ समग्र विकास के लिए शिक्षा प्रदान कर रहा है। एनजीओ द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ग्राम थापली में पिछले 5 वर्षों से एक कंप्यूटर लर्निंग सेंटर चलाया जा रहा है। इसके अलावा सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, सेक्टर-15, पंचकूला में दिसंबर 2021 से और आशियाना चिल्ड्रन होम में एक-एक कंप्यूटर लर्निंग सेंटर संचालित है।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, वार्ड नंबर 7 की पार्षद उषा रानी, आशी हरियाणा की उपाध्यक्ष अरूण अग्रवाल व किया धर्मवीर, सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, गांव-बुढनपुर के हैडमास्टर अशोक कुमार, आशी हरियाणा की कार्यकारी सदस्य शिवांगी बंसल, स्कूली बच्चे, अध्यापक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।