Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने चैत्र नवरात्र मेले के पहले दिन परिवार सहित विधिवत पूजा अर्चना कर लिया महामायी का आशीर्वाद

-2 से 10 अप्रैल तक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये एक लाख रुपये की बीमा पाॅलिसी का किया अनावरण

– सभी देशवासियों व प्रदेशवासियों को सदभावना, आपसी भाईचारे और देश को आगे ले जाने की दिशा में मिलजुल कर काम करने का दिया संदेश-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 2 अप्रैल- चैत्र नवरात्रे के पहले दिन हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने परिवार सहित आज श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड में स्थित महामायी के दरबार में शिश नवाया और विधिवत हवन यज्ञ करके महामायी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये एक लाख रुपये की बीमा पाॅलिसी और श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के कलैंडर का विमोचन किया।


इस अवसर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह और श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल भी साथ थे।
चैत्र नवरात्रे के पहले दिन श्री गुप्ता ने देशवासियों और हरियाणा प्रदेशवासियों व पंचकूला के लोगों को विशेषतौर पर नवरात्रे की बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड एक सिद्धपीठ है और पूरे भारत से लाखों श्रद्धालु महामायी के दर्शन करने आते है। हमने मंदिर परिसर में पूरी सफाई व्यवस्था और सभी श्रद्धालुओं के लिये सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधन किये हैं। इसके लिये विशेष तौर पर मेले से पहले प्रशासन और पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों से बैठक कर सुरक्षा के विशेष प्रबंधन किये गये है।


उन्होंने सभी देशवासियों को सदभावना, आपसी भाईचारे और देश को आगे ले जाने की दिशा में मिलजुल कर काम करने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की ओर से एक लाख रुपये की बीमा योजना चैत्र नवरात्रे के दौरान किसी श्रद्धालु के साथ कोई दुर्घटना घट जाती है तो उसके लिये श्राईंन बोर्ड 50 हजार रुपये की राशि प्रति व्यक्ति इलाज का खर्च देगा। इस बीमा पाॅलिसी का श्रद्धालुओं के अलावा मेले के दौरान ड्यूटी पर सभी कर्मचारी, पत्रकार और विभिन्न संस्थाओं के स्वयं सेवकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान मेले में आने के लिये सरकार ने दर्शन के लिये ई-टोकन और कुछ अन्य पाबंदिया लगाई थी। महामारी के बुरे दौर के बाद आज इस मेले में श्रद्धालुओं का जोश देखने को मिल रहा हैं।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर प्रशासन की ओर से तहसीलदार वीरेंद्र गिल, बीजेपी जिला प्रधान अजय शर्मा, पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पूर्व जिला प्रधान व करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता रंजिता मेहता, पार्षद सुरेश वर्मा, हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद, चंडी मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, बीजेपी नेता श्यामलाल बंसल, जसमेर बंजारा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।