*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानंचद गुप्ता ने चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर देशवासियों को दी बधाई

– लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर लगाई मुहर, परिवारवाद की राजनीति को सिरे से नकारा-श्री गुप्ता

-5 में से 4 राज्यों में आम आदमी पार्टी को लोगों ने किया अस्वीकार- विधानसभा अध्यक्ष

– विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता तथा अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पंचकूला के सेक्टर 2 स्थित बीजेपी कार्यालय में जीत की खुशी मनाई

For Detailed News

पंचकूला, 10 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानंचद गुप्ता ने चार राज्यों में विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत से जिता कर लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर मुहर लगाई है और परिवारवाद की राजनीति को सिरे से नकार दिया है।


श्री गुप्ता आज भाजपा नेता तरूण भंडारी के सेक्टर 4 स्थित आवास पर लाईव स्क्रीन के माध्यम से चुनावी परिणाम देखने पहुंचे थे। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री विरेन्द्र राणा, बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण अत्रे भी उपस्थित थे।


इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह तथा रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह  को उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखण्ड और मनीपुर में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर बधाई देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि श्री मोदी ने बीजेपी की नीतियों और विचारधारा को घर-घर पहुंचाया। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत की बात कही थी और इन चुनावों के परिणामों से साबित हो गया है कि जल्द ही देश कांग्रेस मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि चुनावों में जनता ने श्री नरेन्द्र मोदी ओर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में आस्था दिखाते हुए खुले दिल से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया है और परिवारवाद की राजनीति करने वालों को सिरे से नकार दिया है।


पंजाब में जनता के जनादेश को स्वीकार करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि 5 में से 4 राज्यों में आम आदमी पार्टी को लोगों ने अस्वीकार कर दिया है। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें खुशी है कि पंजाब में हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को वोट शेयर काफी बढा है और आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी पंजाब में भी सरकार बनाएगी।


इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता तथा अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया ने पंचकूला के सेक्टर 2 स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचकर  जीत की खुशी मनाई तथा कार्यकर्ताओं में मिठाई बांटी तथा आतिशबाजी चला कर खुशी मनाई।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर उनके साथ बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा तथा पंचकूला नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा, पूर्व गेल अध्यक्ष बंतो कटारिया, बीजेपी के पार्षद और बीजेपी के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।