हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा श्रीमती पारीसा शर्मा ने बाल भवन पंचकूला के सभी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
पंचकूला, 21 सितंबर- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की उपाध्यक्षा श्रीमती पारीसा शर्मा द्वारा बाल भवन पंचकूला के सभी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। परिषद की सभी गतिविधियों में आने वाले प्रशिक्षुओ से भी मिलकर परिषद की गतिविधियों के लाभ की जानकारी ली।
इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने परिषद की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए जिला के सभी काॅलेजों से चाइल्ड वैलफेयर फण्ड एकत्रित करने के लिए कहा।
इस मौके पर श्री भगत सिंह जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया की बाल भवन पंचकूला में प्रतिदिन 500 से 600 बच्चे कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, ब्यूटी केयर प्रशिक्षण केंद्र, सिलाई कढ़ाई केंद्र तथा बाल पुस्तकालय में पढ़ने के लिए आते हैं।