उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई मतदाता शपथ

For Detailed

पंचकूला, 25 जनवरी- हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2023 के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 17 स्थित राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई।
उन्होंने शपथ दिलवाई कि -‘‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांतरिक पारंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण  निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी  भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’।
  श्री धनपत सिंह ने प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव सुनियोजित तरीके से हुए जिसके लिए सभी स्थानीय प्रशासन बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के सचिव डाॅ. इंन्द्रजीत सिंह तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com