*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा राज्य औद्योगिक इन्फ्रास्क्चर एवं विकास निगम के एमडी अनुराग अग्रवाल कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढावा देने के लिए बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा जापानी निवेश को हरियाणा में लाया जा सके।

पंचकूला 24 जून- हरियाणा राज्य औद्योगिक इन्फ्रास्क्चर एवं विकास निगम के एमडी अनुराग अग्रवाल कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढावा देने के लिए बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा जापानी निवेश को हरियाणा में लाया जा सके।

For Detailed News-


मैनेजिंग डायरेक्टर ने इंडियन एम्बेसी इन जापान से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से रिप्रेजेंटेशन दी और जापान के उद्योगों को हरियाणा में स्थापित करने के लिए प्रदेश का माहौल अनुकूल बताया।

उन्होंने कहा कि इज आफ डयूंग बिजनेस के मामले में हरियाणा उतर भारत में पहले तथ पूरे भारत में तीसरे स्थान पर है। उद्योगों को विकसित करने के लिए निगम की ओर से 34 इण्डस्ट्रीयल इस्टेट तैयार किए गए है इनमंें अलग अलग प्रकार के 1100 से अधिक प्लाट आईएमटी फरीदाबाद, बावल, मानकपरु, आईई पानीपत, उद्योग विहार गुरूग्राम में उपलब्ध है। इसके अलावा आईएमटी सोहना में 1500 एकड तथा खरखोदा में 3 हजार एकड भूमि को उद्योगों के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 7 स्पेशल इकोनोमिक जोन जिनमें लगभग दस हजार करोड का निवेश होने के साथ साथ एक लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेगें।

https://propertyliquid.com/


श्री अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा देश में कैपिटल गुड्स आफ मैनुफैक्चर के क्षेत्र में अग्रणी क्षमता रखता है तथा इसके लिए बावल व मानेसर क्षेत्र अहम रोल अदा कर रहा है। इसके अलावा दिल्ली मुम्बई व अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस वे तथा कुण्डली पलवल मानेसर वे पर मेजर इण्डस्ट्रीयल कोरिडोर विकसित किया गया है जो पूरे प्रदेश को कवर करते हुए उद्योगिक युनिट की कनैक्टिवीटी को हब ओर बंदरगाह से जोडेगा।

Watch This Video Till End….