*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती अमनीत पी कुमार ने जिला बाल देखरेख संस्थान में बच्चों को उपहार किए वितरित* 

For Detailed

पंचकूला, 26 अक्तूबर- हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती अमनीत पी कुमार ने जिला बाल देखरेख संस्थानों में रह रहे बच्चों से मुलाकात की और उन्हें उपहार वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को दीपावली और भाई दूज की शुभकामनाएं दी।  इस अवसर पर उन्होंने बाल निकेतन सेक्टर 2, आशियाना सेक्टर 16 और शिषु ग्रह सेक्टर 15 में रह रहे बच्चों से बातचीत की तथा उनका हाल-चाल जाना। त्यौहारों के मौसम को देखते हुए बच्चों द्वारा संस्थानों को भव्य रूप से सजाया गया  और रंगोली बनाई गई, जिसे श्रीमती अमनीत पी कुमार ने खूब सराहा। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को मिठाई भी वितरित की। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती बलजीत कौर तथा बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती कुसुम भी उपस्थित थी।

tps://propertyliquid.com/