*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा बिजली निगमों के तीन दिवसीय 9वें इंटर यूटिलिटी वार्षिक खेलों का समापन

– बिजली निगमों  के लगभग 550 खिलाडियों ने लिया भाग

For Detailed News

पंचकूला, 12 अप्रैल – पॉवर कॉलोनी, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-2, पंचकूला में हरियाणा बिजली निगमों के तीन दिवसीय 9वें इंटर यूटिलिटी वार्षिक खेलों का आयोजन किया गया । खेलों का उदघाटन उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार द्वारा किया गया था।


इन तीन दिवसीय खेलों के दौरान बिजली निगमों (एचवीपीएन, यूएचबीवीएन, डीएचबीवीएन और एचपीजीसीएल) के लगभग 550 खिलाडियों ने भाग लिया, जिनमें महिलायें और पैरा खिलाड़ियों (दिव्यांगजन) ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया । इस दौरान दौड़, लम्बीकूद, शाॅटपुट, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, टेबल टेनिस, रस्साकसी, वॉलीबॉल व शतरंज आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई । प्रतियोगिता में यूएचबीवीएन की टीम ने बास्केटबॉल में बाजी मारी । टेबल टेनिस व वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एचवीपीएन की टीम विजयी रही । दौड़ प्रतियोगिता में डीएचबीवीएन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । बैडमिंटन, फुटबॉल व कबड्डी में भी डीएचबीवीएन की टीम विजय रही । पुरूषों की रस्साकशी के रोमांचक मुकाबले में यूएचबीवीएन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा महिलाओं के रस्साकशी मुकाबला में डीएचबीवीएन की टीम ने बाजी मारी । हॉकी एवं टेबल टेनिस (महिला) प्रतियोगिता एचपीजीसीएल ने अपने नाम की। टेबल टेनिस (पुरुष), लंबी कूद की प्रतियोगिता में एचवीपीएन की टीम अव्वल रही। डीएचबीवीएन की महिला खिलाड़ी रितु और यूएचबीवीएन के सुनील को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।

https://propertyliquid.com/


खेल सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि एस.के. बंसल ने सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी। खेल समिति के सचिव जसनीर कोहाड़ ने बताया कि खेलों के आयोजन के लिए बिजली निगमों के उच्चाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि खेल हमें ऊर्जावान बनाते है, जिससे हम अपने दायित्व का निर्वाह भली-भांति कर सकते हैं ।