*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा पाॅवर यूटिलिटीज के अध्यक्ष श्री. पी.के. दास ने पिंजौर खण्ड के गांव गणेशपुर भोरिया में पुस्तकालय का किया उद्घाटन

-नई पीढ़ी के लिए प्रकृति ज्ञान का केन्द्र बनेगा पुस्तकालय- पी. के. दास

For Detailed

पंचकूला, 7 फरवरी- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा सरदार पटेल पुस्तकालयों की स्थापना की श्रृंख्ला में आज पिंजौर खण्ड के गांव गणेशपुर भोरिया में पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा पाॅवर यूटिलिटीज के अध्यक्ष श्री. पी.के. दास ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की ।


उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत यहां सरदार पटेल पुस्तकालय का स्थापित होना ग्रामीण समाज के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है।यह पुस्तकालय नई पीढ़ी के लिए प्रकृति ज्ञान का केन्द्र बनेगा। उन्होंने कहा कि गांव के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसलिए आधुनिक ज्ञान के केन्द्र के रूप में ऐसे पुस्तकालय की स्थापना की जा रही है जहां केवल किताबें ही नहीं हैं बल्कि कम्प्यूटर द्वारा आॅनलाईन माध्यम से ई-बुक्स भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।


उन्होने कहा कि पुस्तकालय मंे रखी किताबों को जब युवा पढ़ते हैं तो वह सकारात्मक सोचते हैं और जब युवा सकारात्मक सोचता है तो बेहतर राष्ट्र के निर्माण का सपना पूरा होता है। उन्होंने कहा कि जब समाज का प्रत्येक वर्ग पढ़ेगा तो निश्चित ही वह समाज आगे बढ़ेगा। उन्होंने लोगो को अपील करते हुए कहा कि गांव के 300 परिवार के लोग यदि अपने शुभ अवसरों जैसे शादी या जन्मोत्सव पर एक किताब पुस्तकालय को दान करें तो वह किताब कितने लोगो के भविष्य को बेहतर बनाने का वाहक बनेगी।


इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक एवं सतर्कता एच पी यु एस श्री राजेन्द्र कुमार ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे कि पुस्तकें मनुष्य की सच्ची मित्र होती है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज हम जिस खूबसूरत प्राकृतिक धरा पर बैठेे हैं यह धरा प्रकृति की गोद जैसा है। आज हमें जलवायु परिवर्तन के दौर में यह सोचना होगा की बिजली उत्पादन का स्रोत प्रकृति ही है। उन्होंने कहा कि एक यूनिट बिजली बनाने में पानी और कोयले की खपत होती है और इसके इस्तेमाल से कार्बन का उत्सर्जन होता है इसलिए बिजली संरक्षण प्रकृति संरक्षण का व्यवहार है।


इस अवसर पर धतोगड़ा सीनियर सेंकेडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, समूह नृत्य, हिमांचली नृत्य एवं गणेश पुर भोरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने पंजाबी नृत्य,कान्हा नृत्य एवं देशभक्ति तराना प्रस्तुत करके उपस्थित नागरिकांे, श्रोताओं का मन मोह लिया।

s://propertyliquid.com