हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात
पंचकूला जनवरी 25: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया ।
प्रस्तुत कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र माना जाता है। भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसीपी ममता सौदा रही। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है। मतदान करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। मतदान करना हमारी जिम्मेदारी होती है। एसीपी ममता सौदा ने कहा कि मतदान करना आपका धर्म है, लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा पर्व है। एसीपी ममता सौदा ने सभी को सड़क सुरक्षा के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की। एसएचओ विजेंद्र ने भी सभी को ट्रैफिक सिग्नल तथा नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चालकों को हमेशा हेलमेट पहन कर ही घर से निकलना चाहिए। कार चालकों को हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क पर अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना एक तरह से अपने जीवन की रक्षा करना है। हमें इसमें बिल्कुल भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
प्रस्तुत कार्यक्रम में जागरूकता अभियान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियंका बी.ए. तृतीय वर्ष रही। द्वितीय स्थान चांदनी बी.ए. तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर नेहा बी.ए. तृतीय वर्ष रही। सांत्वना पुरस्कार मानसी बी.ए. तृतीय वर्ष को दिया गया।
उपायुक्त कार्यालय के निर्देश अनुसार महाविद्यालय में वोटर दिवस की थीम पर भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता जिला स्तर पर करवायी गई जिसने बी.ए. तृतीय वर्ष की सेजल ने निबंध लेखन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया बी.ए. द्वितीय वर्ष की दीक्षा और निकिता ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इन तीनों छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक द्वारा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस सेलिब्रेशन ऑफ डेज़ कमेटी की प्रभारी प्रोफेसर नीना शर्मा , प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु , डॉ कविता ,डॉक्टर पूनम दहिया और राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर सुनीता चौहान के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में मनाया गया । प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ प्रोफेसर सुशील कुमार , प्रोफेसर वीरेंद्र अटवाल का भी योगदान रहा। बीएलओ विक्रम और आदित्य ने भी कार्यक्रम को सफल बनाया। मंच संचालन प्रोफ़ेसर नीतू ने किया ।
कार्यक्रम के अंत में मतदाता शपथ ली गई कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर तथा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, डॉ गीतांजलि और प्रोफेसर इना अहूजा रही।