Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर 31 अक्तूबर को सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष आॅडिटोरियम मेंएक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला के तहत आयोजित किया जायेगा कार्यक्रम-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 25 अक्तूबर- हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर 31 अक्तूबर को सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला के तहत एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्कूल व काॅलेज के विद्यार्थियों के साथ साथ पंचकूला के होनहार कलाकारों द्वारा देशभक्ति व लोक संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियां दी जायेगी।


 यह जानकारी उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने आज चंडीगढ से वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डाॅ. अमित अग्रवाल भी उपस्थित रहे।


बाॅक्स- आजादी का अमृत महोत्सव अब 15 अगस्त 2022 की बजाय 15 अगस्त 2023 तक मनाया जायेगा-डाॅ. अमित अग्रवाल


डाॅ. अमित अग्रवाल ने बताया कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव अब 15 अगस्त 2022 की बजाय 15 अगस्त 2023 तक मनाया जायेगा। उन्होंने राज्य के सभी उपायुक्तों को इसके अनुसार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर एक कलैंडर भी तैयार करने की योजना है जिसे प्रदेश के हर घर में पंहुचाया जायेगा।  


उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में 2 घंटे का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ पूर्व सैनिकों और देश की एकता व अखंडता के लिये शहीद हुये वीर सेनानियों के परिवारजनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिये व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें भाग लें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ हमारे वीर सेनानियों के बलिदानों को भी याद किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका ममता शर्मा, नगराधीश सिमरनजीत कौर, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नीरूपमा कृष्णन, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा, डीआईओ सतपाल शर्मा, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मारटीना महाजन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।