*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

हरियाणा कौशल विकास मिशन के द्वारा कौशल कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता के मद्देनजर कौशल प्रदाता एमएस के सहयोग से एक कौशल रथ का अनावरण किया गया।

For Detailed News-

पंचकूला, 27 नवंबर- हरियाणा कौशल विकास मिशन के द्वारा कौशल कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता के मद्देनजर कौशल प्रदाता एमएस के सहयोग से एक कौशल रथ का अनावरण किया गया।


यह कौशल रथ हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों व ब्लाॅक व गांव स्तर पर हरियाणा कौशल विकास मिशन के द्वारा संचालित कौशल आधारित कोर्स के बारे में जागरूकता फैलायेगा। इस रथ के माध्यम से युवाओं को कार्यक्रम पंजीकरण व ट्रेनिग के बारे में जानकारी दी जायेगी।

https://propertyliquid.com


मिशन निदेशक श्री अनंत प्रकाश पांडेय ने इस कौशल रथ को पंचकला स्थित मिशन के कार्यालय से रवाना किया व बताया कि यह रथ प्रदेश में युवक-युवतियों को कौशल आधारित रोजगार उन्मुख के लिये प्रेरित करेगा।


कार्यक्रम के दौरान श्री दीपक शर्मा, श्री राहुल सिंघला, श्री दीपक कुमार, श्री विवेक, श्रीमती लता राणा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।