Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रदेश के 30 बच्चों को किया सम्मानित

हरियाणा के करनाल तथा हिसार में भी सुपर-100 के तहत केन्द्र जल्द खोले जाएंगे-शिक्षा मंत्री


– सुपर-100 केन्द्र खोलने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ अच्छी कोचिंग देकर उनकी प्रतिभा को निखारना है-कंवर पाल

For Detailed News-



पंचकूला, 18 दिसंबर- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि सुपर-100 के तहत जेईई नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पंचकूला और रेवाड़ी में स्थापित किए गए कोचिंग केन्द्रों की भांति करनाल तथा हिसार में भी यह केन्द्र जल्द खोले जाएंगे।


शिक्षा मंत्री आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से सुपर-100 के तहत ‘नीट परीक्षा’ पास करने वाले उम्मीदवारों के अभिनंदन तथा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विंटर एडवेंचर फेस्टिवल-2021-22 के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न एडवेंचर खेल गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रदेश के 30 बच्चों तथा विंटर एडवेंचर फेस्टिवल-2021-22 में भाग लेने वाले सभी जिलों के विद्यार्थियों को सम्मानित किया।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूरक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए अनेक साहसिक व रोमांचक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसमें राज्य स्तरीय विंटर एडवेंचर फैस्टिवल, पर्वतारोहण, समुद्र तटीय शैक्षणिक भ्रमण, समर व विंटर एडवैंचर कैंप, सतपुड़ा के जंगलों में साहसिक शिविर शामिल हैं।


शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा के बच्चों के अच्छे परिणामों को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने करनाल तथा हिसार में भी सुपर-100 कार्यक्रम के तहत कोचिंग केन्द्र खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने नीट परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि विंटर एडवेंचर फेस्टिवल-2021-22 आयोजित करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है।

https://propertyliquid.com


शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह खुशी और गौरव की बात है कि सुपर-100 के बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर अच्छे रेंक हासिल किए हैं। उन्होंने सुपर-100 के संचालक नवीन मिश्रा का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हीं के परिश्रम और कड़ी मेहनत से यह संभव हो पाया है कि सरकार द्वारा इस प्रकार की पहल करते हुए सरकारी स्कूलों के बच्चों को उच्च शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि नवीन मिश्रा ने पहल करते हुए 18 बच्चों का बैच शुरू किया था जिसमें से 15 बच्चों का आईआईटी में चयन हुआ। उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा के बच्चों के लिए यह योजना शुरू की और बच्चों ने भी अपनी कड़ी मेहनत और लग्न से अच्छे परिणाम लाकर हमारा हौसला बढाया है। इस वर्ष सुपर-100 के तहत कोचिंग प्राप्त करने वाले प्रदेश के 62 बच्चों ने परीक्षा पास की जिसमें से 24 बच्चे एमबीबीएस में एडमिशन लेंगे जबकि 28 बच्चे आईआईटी में अपना दाखिला लेकर हरियाणा का गौरव बढाएंगे।


उन्होंने कहा कि सुपर-100 केन्द्र खोलने का मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ अच्छी कोचिंग देकर उनके स्तर को उपर उठाना है ताकि वे देश व समाज की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों की छुपी प्रतिभा को यदि निखारा न जाए तो उसका नुकसान बच्चों नहीं अपितु देश व प्रदेश को उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अधिक विकसित देशों के आगे होने का यही कारण है कि वे अपने बच्चों को अपनी इच्छानुसार काम करने व आगे बढने का मौका प्रदान करते हैं।


श्री कंवर पाल ने कहा कि देश को सही मायनों में नंबर एक तभी बनाया जा सकता है जब सही व्यक्ति को सही काम दिया जाये। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कमी सिर्फ उन्हें सही अवसर प्रदान करने की है।


उन्होंने कहा कि अपने जीवन में साहस पूर्ण कार्य करने की इच्छा सबकी होती पर सबको समान अवसर प्राप्त नहीं होती और ऐसे बच्चों को अवसर प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा पहल करते हुए विंटर एडवेंचर कैंप-2021-22 का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर आयोजित करने से बच्चों में लीडरशिप की भावना पैदा होती है तथा एक-दूसरे को जानने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने कहा कि वे बच्चे बहुत सौभाग्यशाली है कि उन्हें इस तरह के शिविर में भाग लेने का अवसर मिला।


इस अवसर पर हरियाणा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री महावीर सिंह ने कहा कि बच्चों की शारिरिक और मानसिक क्षमताओं के साथ-साथ बौद्धिक और सामाजिक क्षमताओं का विकास करना भी आवश्यक हैं। प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में निरंतर प्रयास करते हुए बच्चों का आध्यात्मिक विकास भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को धरातल पर लाने के प्रयास शुरू कर दिये गए हैं।


कार्यक्रम में सुपर-100 के तहत परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली जींद निवासी बीडीएस की विद्यार्थी आरती, किरन, सुमेधा शर्मा के पिता डिंपल कुमार शर्मा, नीट की परीक्षा उत्तीण करने वाले दीपक तथा विंटर एडवेंचर फैस्टिवल में भाग लेने वाले हर्ष ने भी अपने अनुभव सांझा किए।


इस अवसर पर हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक डाॅ. अंशज सिंह, हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक श्री जे गणेशन, हरियाणा माध्यमिक शिक्षा अतिरिक्त निदेशक संवर्तक सिंह, सुपर-100 के संचालक नवीन मिश्रा, एडवेंचर क्लब एससी चैधरी, हरियाणा राज्य के कार्यक्रम अधिकारी राम कुमार, एसीई टयूटोरियल, ऐलन करियर इंस्टिटियूट, डाॅक्टर जेईई क्लासेज़ के प्रतिनिधि तथा काफी संख्या में सुपर-100 के विद्यार्थी तथा विंटर एडवेंचर फैस्टिवल-2021-22 के प्रतिभागी बच्चे व अध्यापक भी उपस्थित थे।