हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने लॉकडाऊन के दौरान समुचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की सराहना की है।
चण्डीगढ़, 26 मार्च – हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने लॉकडाऊन के दौरान समुचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में लॉकडाऊन के दौरान सरकार द्वारा जन-वितरण प्रणाली से जुड़ी सुविधाओं को व्यवस्थित किया गया है और सभी तरह की जरूरत की वस्तुएं लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके साथ-साथ आम जन की भी यह जिम्मेवारी बनती है कि वे व्यवस्था को बनाए रखने में सरकार और प्रशासन का सहयोग करे।
राज्यपाल श्री आर्य ने प्रशासन ने अधिकारियों से कहा है कि वे बेघर, दिहाड़ीदार मजदूर, रेहड़ी-फड़ी वाले, भिखारी तथा अन्य जरूरतमंद लोगों के पास खाना बनाकर पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ जहां कहीं भी आवश्यक हो वहां सुखा राशन पहुंचाएं। इसके लिए रैड क्रॉस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों को खाने से संबंधित हर संभव सहायता उपलब्ध करवायें। रैड क्रॉस के अधिकारी यह सुनिश्चित करें की कोई भी गरीब व्यक्ति खाने-पीने की वस्तुओं व दवाई आदि से वंचित न रहे।
श्री आर्य ने कहा है कि सभी अधिकारी व आम जनता जन-वितरण प्रणाली की व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। उन्होंने आम जन से यह भी अपील की है कि 21 दिनों तक लॉकडाऊन की स्थिति में लोग बिल्कुल भी घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि सभी लोग प्रधानमंत्री द्वारा ‘‘को-रो-ना – कोई भी, रोड़ पर, ना निकले‘‘ के सिद्वान्त का दृढ़ता से पालन करें ताकि कोरोना के खिलाफ यु़़द्व में देश विजयी हो।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!