इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में स्वामी विवेकानंद जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह

हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के संबंध में जिला उपायुक्तों के साथ की बैठक

24 अप्रैल तक अपने-अपने जिला से संबंधित गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की प्रक्रिया पूरा करने के दिये निर्देश

– जिला में कुल 22 हजार 311 प्रोपर्टी कार्ड में से 11 हजार 373 कार्ड किए जा चुके हैं वितरित-उपायुक्त महावीर कौशिक

– प्रिंटिंग के साथ-साथ प्रोपर्टी कार्ड किए जा रहे हैं स्कैन-डीसी

For Detailed News

पंचकूला, 15 अप्रैल- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आज चण्डीगढ से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना  के संबंध में सभी जिला उपायुक्तों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा उन्हें 24 अप्रैल तक अपने-अपने जिला से संबंधित गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की प्रकिया को पूरा करने के निर्देश दिये।


उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत गांवों में लाल डोरा की व्यवस्था को समाप्त कर भू-मालिकों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिया जा रहा है। इसके लिए भू-मालिकों को प्रोपर्टी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी पंजीकृत भू-मालिकों को प्रोपर्टी कार्ड जल्द से जल्द वितरित करना सुनिश्चित किया जाए। इस संबंध में अगर किसी गांव व दावे व आपत्तियों से संबंधि तमामले लंबित हैं तो उनका निपटारा भी जल्द से जल्द किया जाए ताकि सभी गांवों को लाल डोरा मुक्त किया जा सके।

https://propertyliquid.com/


पंचकूला के लघु सचिवालय के सभागार में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला में केवल 7 गांव बचे हैं जिनमें अंतिम निशानदेही से पूर्व दावे और आपत्तियों का निपटान किया जाना है, जिसमें से 5 गांवों में यह कार्य 20 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा तथा बाकी बचे 2 गांवों के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं भी साथ ही पूर्ण कर ली जाएंगी। उपायुक्त ने बताया कि जिला में कुल 22 हजार 311 प्रोपर्टी कार्ड में से 11 हजार 373 कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। शेष बचे प्रोपर्टी कार्ड के प्रिंटिंग और वितरण का कार्य भी शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग के साथ-साथ प्रोपर्टी कार्ड स्कैन भी किए जा रहे हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आॅनलाइन अपलोड भी किया जा सके।


बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी मोरनी पुलकित मलहोतरा, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, तहसीलदार रायपुररानी विरेन्द्र गिल, नायब तहसीलदार हरदेव, डीआईओ सतपाल शर्मा तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।