हरियाणा के मुख्य सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्तों को धान, मक्का, बाजरा की खरीद सुनिश्चित करने के लिए दिए उचित दिशा-निर्देश
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को धान की खरीद कर शीघ्रता से उठान करवाने व मंडियों की साफ सफाई को भी सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
पंचकूला, 10 अक्तूबर – हरियाणा के मुख्य सचिव टीवी एसएन प्रसाद ने प्रदेश में फसलों के खरीद सीजन 2024-25 के दौरान प्रदेश की मंडियों में धान, मक्का, बाजरा की खरीद व उठान की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अध्यक्षता की। मुख्य सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्तों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
इसके उपरांत उपायुक्त डा. यश गर्ग ने संबंधित अधिकारियों की लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने कहा कि जिला पंचकूला में अनाजमंडी पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी में खादय एवं आपूर्ति विभाग, हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन और हैफेड द्वारा धान की खरीद व उठान को गंभीरता व शीघ्रता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री गर्ग ने संबंधित अधिकारियों को मिलरों के ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने के लिए भी कहा। उन्होने मंडी सचिव और एजेंसियों को धान की खरीद कर शीघ्रता से उठान करवाने व मंडियों की साफ सफाई को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने मंडियों में धान की खरीद के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक प्रबंध पीने का पानी, साफ-सफाई, शौचालय, फड्डी और सीसीटीवी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि धान, मक्का व अन्य फसलों की खरीद के कार्य को सुचारू रूप से चलाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से मंडियों में उपस्थित रहकर मानिटरिंग करने के निर्देश दिए ताकि जिला के किसानों को किसी भी किस्म की परेशानी का सामना न करना पडे।
उपायुक्त ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया हो। मंडियों में साफ सफाई व पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बरसात आने की स्थिति में फसल के खराब से बचाव के पुख्ता प्रबन्ध किये जाएं। मंडियों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना की व्यवस्था की जाए। फसल खरीद होने के बाद समय पर उठान किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसानों की फसल का भुगतान निर्धारित समय पर करना सुनिश्चित करें।
श्री गर्ग ने संबंधित अधिकारियों को जिला में प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कई टीम बनाकर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि माननीय सर्वोच्य न्यायालय के निर्देशानुसार जिले में पटाखों की बिक्री की जानी चाहिए। उन्होने पुलिस विभाग को जिले में प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री करने वालों के चालान व उनका सामान जब्त करने के भी निर्देश दिए।
इस बैठक में डीआरओ डाॅ कुलदीप सिंह, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नितिश सिंगला, रायपुररानी मार्केटिंग बोर्ड के सचिव नवदीप सिंह, मार्केट कमेटी सचिव पंचकूला अनिल, बरवाला सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।