हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग कर जनता को पारदर्शी व सहज तरीके से नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने की सुशासन संकल्प की अपनी प्रतिबद्धता में आज एक और अध्याय जोड़ते हुए https://esachivalaya.edisha.gov.in पोर्टल को लॉन्च किया।
पंचकूला,21 जुलाई- आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग कर जनता को पारदर्शी व सहज तरीके से नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने की सुशासन संकल्प की अपनी प्रतिबद्धता में आज एक और अध्याय जोड़ते हुए https://esachivalaya.edisha.gov.in पोर्टल को लॉन्च किया।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले के लोगों के लिए करोनो माहमारी के चलते जिला सचिवालय मे भीड़-भाड़ से बचने के लिए डीसी, डीसीपी, एडीसी, एसीपी, एसडीएम, सीटीएम व अन्य अधिकारियों से मिलने के लिए जनता कोhttps://esachivalaya.edisha.gov.in पोर्टल का प्रयोग कर अपनी नियुक्ती ले सकते है, पोर्टल पर नियुक्ती लेने के लिए अपनी परिवार आईडी व आधाकार्ड के साथ अपना प्राथना पत्र सल्ंग्न करना आवश्यक है। वर्चयुल वीसी के लिए संबंधित अधिकारी आपके बताये हुए तिथि व समय को कंम्फ्रम कर आपको 24 घंटे में बातचीत करने के समय की जानकारी दी जाएगीं।
उन्होंने बताया कि यदि समय पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं हैं उसका अगला समय व तिथि की भी जानकारी प्रार्थी को संदेश द्वारा दी जाएगी। इससे जिला के नागरिक करोनो रूपी माहामारी से भी बच पाएगें और उनकी धन व समय की भी बचत होगी। इस पोर्टल पर प्रार्थी अपनी नियुक्ती का स्टे्टस भी चैक कर सकता है और दी गई समय और तिथि पर वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारी से अपनी समस्या बता कर उसका निदान करवा सकता है।