*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कल 2 जनवरी को योनेक्स सनराईज प्रथम अश्विनी गुप्ता ममोरियल सब जुनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का करेंगे उद्घाटन-ज्ञानचंद गुप्ता

-देशभर से 1500 लड़के व लड़कियां प्रतियोगिता में लेंगे भाग

For Detailed News-

पंचकूला, 1 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कल 2 जनवरी 2022 को प्रातः 9 बजे सेक्टर-3 के ताऊ देवीलाल स्पोर्टस काॅम्पलेक्स के मल्टी पर्पज हाॅल में योनेक्स सनराईज प्रथम अश्विनी गुप्ता ममोरियल सब जुनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे।


श्री गुप्ता ने बताया कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा योनेक्स सनराईज प्रथम अश्विनी गुप्ता ममोरियल सब जुनियर बैडमिंटन रैकिंग टूर्नामेंट का आयोजन 2 जनवरी से 9 जनवरी 2022 तक ताऊ देवीलाल स्पोर्टस काॅम्पलेक्स सेक्टर-3 के मल्टी पर्पज हाॅल और स्पोर्टस काॅम्पलैक्स सेक्टर-38 चंडीगढ़ में किया जा रहा है।


श्री गुप्ता ने बताया कि 15 वर्ष पहले अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट की शुरूआत की गई थी। इसके माध्यम से पंचकूला जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में खिलाड़ियों और युवाओं को प्रमोट करने व गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये अनेक प्रकार की गतिविधियां जैसे रक्तदान शिविर व खो-खो, कब्बडी, क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबाल, वाॅलीवाॅल आदि खेल प्रतियोगितायें आयोजित करवाई जाती है, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस रैकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से विजेता खिलाड़ियों में से भारतीय टीम के लिये बैडमिंटन खिलाड़ियों का चयन होगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि यह रैंकिंग प्रतियोगिता स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से करवाई जा रही है। 2 जनवरी से 9 जनवरी 2022 तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में देशभर से अंडर-15 व अंडर-17 के लगभग 1500 लड़के लड़कियां भाग लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान लगभग 2400 बैडमिंटन के मैचो का आयोजन होगा। ये सभी मैच पंचकूला सेक्टर-3 और चंडीगढ़ सेक्टर-38 के बैडमिंटन कोर्ट में खेले जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सभी मैचो को सुचारू रूप से करवाने के लिये सभी आवश्यक प्रबंध किये गये है।