आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपना सारा जीवन देश सेवा के लिए समर्पित किया।

पंचकूला 2 सितम्बर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपना सारा जीवन देश सेवा के लिए समर्पित किया। उनके जीवन से हमें प्रेेरणा लेकर देश की प्रगति ओर तरक्की के लिए कार्य करना चाहिए।


मुख्यमंत्री सैक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क के सामने स्वच्छता पखवाड़े का लांच करने के साथ ही मोबाईल वाटर टैस्टिंग लेबौरेटरी वैन के अनावरण अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने देश के विकास के साथ जय जवान जय किसान का नारा देते हुए देश की सुरक्षा ओर खुशहाली के लिए कार्य किया। इसी प्रकार महात्मा गांधी ने स्वदेशी और स्वच्छता अपना लक्ष्य रखा। उन्होंने गंदगी को भी देश की गुलामी कहते हुए कहा कि हमें इससे निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। इसके तहत भारत ओडीएफ से मुक्त हुआ और वर्तमान में हरियाणा प्रदेश खुले में शौच से मुक्त हुआ।


मुख्यमंत्री ने कहा कि अब स्वच्छता अभियान के सार्थक परिणाम निकल कर आए है। इसी के फलस्वरूप और मूल्यांकन के बाद ग्रामीण स्वच्छता के पहले अभियान के बाद दूसरे अभियान की शुरूआत की गई है। इसके तहत वर्ष 2024 तक शहरी क्षेत्रो के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों, नालियों व जलघरों की सफाई पर विशेष बल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े में सिवरेज व्यवस्था की पूरी सफाई सुनिश्चित होगी तथा जलघरों से गाद व मिट्टी निकाली जाएगी। यह कार्य युद्ध स्तर पर चलेगा।

For Detailed News-


श्री मनोहर लाल ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाएं और यह नियमित आदत बनाए। स्वच्छता को स्वभाव मेें बनाए रखना मनुष्य के व्यक्तित्व में निखार लाएगा। इसलिए हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि प्रत्येक व्यक्ति को गंदगी से दूर रहना है और स्वच्छता बनाए रखते हुए अपने आसपास के क्षेत्र को भी साफ सूथरा रखें। उन्होंने कहा कि देश की 130 करोड़ की आबादी में सफाई करने वाले बहुत ही कम लोग हैं। इसलिए नागरिकों के सहयोग के बिना कोई भी अभियान पूरा नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को मंदिर की तरह अपनाएं और पूरी श्रद्वाभाव के साथ स्वेच्छा से सफाई की ओर अग्रसर हों।


मुख्यमंत्री ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से सिवरेज व्यवस्था का बटन दबाकर शुभारम्भ किया। उन्होंने प्रदर्शनी में कालका, पंचकूला, पिंजौर में की जाने वाले सिवरेज, तालाब, जलघर व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर, जनस्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह ने मोबाईल वाटर टैस्टिंग लेबौरेटरी वैन के बारे में विस्तार से मुख्यमंत्री व हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को अवगत करवाया। शहरी स्थानीय निकाय के एसीएस एस एन राय, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, जिला भाजपा प्रधान अजय शर्मा सहित कई पार्टी पदाधिकारी व अधिकारी मौजूद रहे।