पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियों में संशोधंन उपरांत मतदाता सूचियों का किया जाएगा अंतिम प्रकाशन

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समाधान शिविरों में लोगों की समस्याओं के बारे में विस्तार से लिया फीडबैक

उपायुक्त ने जिला के लोगों की समस्याओं के निदान में कोताही व लंबित न करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 3 अप्रैल- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने चंडीगढ से वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से पूरे  प्रदेश में चल रहे  समाधान शिविरों  में लोगों की समस्याओं के बारे में सभी उपायुक्त से फीडबैक लिया और सभी उपायुक्तों को लोगों की समस्याएं लंबित न रखने व उनका जल्द से जल्द समाधान करने को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों की बैठक ली। उपायुक्त ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। यदि किसी समस्या को हल करने में कोई परेशानी है तो सीधा मुझसे बातचीत करें ताकि समस्या का समाधान तय समय सीमा में हो सके। उपायुक्त ने बताया कि हम सभी अधिकारी जिलावासियों की समस्या सुनने व उनके समाधान के लिए कार्य कर रहे है। उपायुक्त ने कहा कि जिला के लोगों की समस्याओं का निदान सभी अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त हिमांद्री कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, जनस्वास्थ्य अभियत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com